हमारे धर्म शास्त्रों ऐसी कई चीजों के बारे में बताया गया है, जिनसे जीवन की कठिनाइयों से छुटकारा पाया जा सकता है | ऐसे कई उपाय बताये गए है, जो व्यक्ति के जीवन से कष्टों को दूर कर सकते है, बस जरूरत होती है सच्चे मन से इन्हे करने की | शास्त्रों में कई पवित्र चीजों का जिक्र किया गया है, जिनमे से पान का पत्ता भी प्रमुख है | आपने देखा होगा विभिन्न शुभ कार्यो में पान के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सिर्फ पूजा पाठ के अलावा पान के पत्ते के और भी उपाय है, जो जीवन से कष्टों को पल में दूर कर सकते है | आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने आये है |
सभी जानते है कि हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है क्योंकि वो अपने भक्तो पर आये हर संकट को हर लेते है | यदि आपके जीवन में कोई समस्या आ रही है, बनते काम बिगड़ रहे है तो आप मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में हनुमान जी को पान का बीड़ा जरूर चढ़ाये | लेकिन इस बात का ध्यान रखे की पान के बीड़े में सौंफ, कत्था, गुलकंद और खोपरा ही हो | चुना और सुपारी वाला पान भूल कर भी ना चढ़ाये |
यदि आप अपने व्यापार में तरक्की चाहते है और व्यापार को आगे ले जाना चाहते है तो आप बुधवार के दिन पान के पत्तो का दान करे | इससे व्यापार में आ रही परेशानियां समाप्त होगी और तरक्की मिलेगी |
अपने घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए आप पान के पत्तो की बंदनवार बनाकर या या छोटी की माला बनाकर अपने घर के मुख्य द्वार पर लगा दे | इससे नकारात्मकता आपके घर से कोसो दूर रहेगी |
यदि कोई व्यक्ति नजर दोष से पीड़ित है या किसी को नजर लग गयी है तो आप एक पान के पत्ते पर गुलाब की 7 पंखुड़ियां रख कर उस व्यक्ति को खिला दे | इससे नजर दोष समाप्त हो जायेगा |
किसी जरुरी काम से घर से बाहर जा रहे तो आप अपने पर्स में या जेब में पान का पत्ता रखे | इससे काम आसानी से पूरा हो जायेगा और उसमे किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी |