एक मनुष्य को जीवन में अनेक उतार चढ़ावो का सामना करना पड़ता है | कहते है कि जीवन में सुख के साथ दुःख का अनुभव होना भी बेहद जरुरी है | लेकिन कई बार परिस्थितियां विपरीत होती है, और ये ग्रहो के कारण होता है | हमारे जन्म के समय जो ग्रह हमारी कुंडली में बैठ जाते है, उनका प्रभाव जीवनभर रहता है | अब चाहे वह अच्छा हो या बुरा | इन ग्रहो का बुरा प्रभाव जीवन को परेशानियों में डाल देता है | लेकिन ज्योतिष की मदद से इन बुरे प्रभावों को कुछ उपायों के माध्यम से दूर किया जा सकता है | आज हम आपको कुछ ऐसे ही काली हल्दी के उपाय बताने जा रहे है |
1. ज्योतिष के अनुसार यदि किसी की कुंडली में गुरु और शनि शुभ स्थिति में नहीं है तो उस व्यक्ति को शुक्लपक्ष के प्रथम गुरुवार से नियमित रूप से काली हल्दी पीसकर उसका तिलक लगाना चाहिए | इससे ये ग्रह शुभ फल देने लगते है |
2. यदि आपके व्यापार की स्थिति सही नहीं चल रही है और आप इसकी स्थिति सुधारना चाहते है तो आप ये उपाय कर सकते है | इसके लिए आप शुक्ल पक्ष के प्रथम गुरुवार को एक पीले कपडे में काली हल्दी, 11 अभिमंत्रित गोमती चक्र, 11 अभिमंत्रित धनदायक कौड़ियां और एक चाँदी का सिक्का बाँध ले | अब ॐ भगवते वासुदेव नमः इस मंत्र का जाप 108 बार करे | इसके पश्चात् इस पोटली को अपने ऑफिस या व्यापार के स्थान पर रख दे | आपको शीघ्र ही शुभ फल देखने को मिलेंगे |
3. यदि आपके परिवार का कोई सदस्य लम्बे समय से बीमार है तो आप इसके लिए ये उपाय करे | आप गुरुवार को दो आटे के पेडे बनाकर उसमे गीली चने की दाल, गुड़ और थोड़ी काली हल्दी पीसकर डाल दे | अब इन पेडो को रोगी के ऊपर से 7 बार उतार कर गाय को खिला | इससे शीघ्र ही रोगी के स्वास्थ्य में सुधार आने लगेगा |
4. अपने बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए आप एक काले कपडे में काली हल्दी डालकर अपने बच्चे के ऊपर से 7 बार उतार ले और फिर उस पोटली को बहते जल में प्रवाहित कर दे | इससे बुरी नजर जल्द उतर जाएगी |
5. माँ लक्ष्मी की कृपा और धन की कमी को दूर करने के लिए आप शुक्लपक्ष के प्रथम गुरुवार के दिन एक चांदी की डिबिया में काली हल्दी, नागकेशर और सिंदूर रखकर माँ लक्ष्मी के चरणों को स्पर्श करवाए | इसके बाद इस डिबिया को धन रखने के स्थान पर रख दे | इससे आपकी धन की कमी शीघ्र ही दूर होने लगेगी |