Category Archives:  Spiritual

नवरात्र में माता को प्रसन्न करना है तो भूलकर भी ना करे ये गलतियां, अन्यथा...

Mar 26 2020

Posted By:  Sunny

नवरात्री का त्यौहार आरम्भ हो चूका है और अब लोग अपने अपने तरीको से माता को प्रसन्न करने में लगे हुए है | | हिन्दुओ में चैत्र नवरात्री का बहुत महत्व है, इस दौरान पुरे 9 दिन माता की उपासना की जाती है | लेकिन इस दौरान पूजा पाठ के साथ साथ कुछ ऐसे काम भी है, जिन्हे करने से बचना चाहिए | अन्यथा ये काम माता की नाराजगी की वजह बन सकते है, इसीलिए हो सके तो इनसे बचकर रहने की कोशिश करे|




भूलकर भी ना करे ये गलतियां

1. नवरात्र के दौरान पूजा के स्थल को भूलकर भी गंदा ना होने दे |

2. नवरात्र के दौरान पूरी तरह से सात्विक भोजन करे, अर्थात किसी भी प्रकार के नॉन वेज, लहसून, अदरक और प्याज का सेवन भूलकर भी ना करे |

3. जो लोग नवरात्र में व्रत कर रहे है वे व्रत के भोजन में अनाज का उपयोग ना करे |

4. विष्णु पुराण में बताया गया है कि उपवास कर रहे लोगो को दिन में सोना नहीं चाहिए, इसीलिए आप भी इसका पालन करे |

5. उपवास करने वाले लोग इन दिनों अपने दाढ़ी-मुंछ और बाल ना कटवाए |

6. इस बात का जरूर ध्यान रखे की कलश की स्थापना के दिन घर को खाली ना छोड़े |

7. नवरात्र के दौरान किसी भी प्रकार की नशीली चीजों, शराब, गुटखा बीड़ी तम्बाकू का सेवन कतई ना करे |

8. नवरात्री के दिनों में शारीरिक संबंध बनाने से बचे, ऐसा करने से पूजा का फल नहीं मिल पाता है |

9. महिलाये यदि मासिक धर्म से गुजर रही है तो 7 दिनों तक पूजा पाठ से दूरी बनाकर रखे |

करे इन नियमो का पालन


1. नवरात्र के दौरान नौ देवियों को उनके दिन के अनुसार ही भोग लगाए और उनकी आराधना करे |

2. नौ देवियों के अनुरूप ही उन्हें पुष्प अर्पित करे, ऐसा करने से माता प्रसन्न होती है |

3. नौ दिनों में 24 हजार बार गायत्री मन्त्र का जाप करे |

4. इस बात का ध्यान रखे कि नवरात्र में जाप के लिए तुलसी, रुद्राक्ष और चन्दन की माला का ही उपयोग करे |

5. यदि आप व्रत कर रहे है तो आप इस दौरान कुट्टू के आटा, समारी चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली आदि का ही सेवन करे |

6. आप माता की पूजा ब्रह्ममुहूर्त में स्नान कर के, सूर्योदय से पहले करे, इससे माता प्रसन्न होती है | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर