Category Archives:  LifeStyle

इन 2 चीजों से चार गुना बढ़ जाता है कोरोना का खतरा, आज ही बना ले इनसे दूरी

Mar 30 2020

Posted By:  Sunny

इस समय पुरे विश्व में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है | देश विदेश में इससे बचने के उपाय किये जा रहे है | ऐसे में सेंटर्स फॉर डिजीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने एक रिपोर्ट जारी की है | इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दाढ़ी रखने वाले लोगो को वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है |


CDC के अनुसार कोरोना वायरस से बचने के लिए हाइजीन का ख्याल रखना बेहद जरुरी है | इसीलिए बाहर निकलते समय मुहं पर मास्क लगाना और किसी भी चीज को छूने के बाद हाथ धोना बेहद जरुरी है | 



आज के समय में युवाओं में दाढ़ी रखने का क्रेज है, लेकिन ये आपकी मौत का कारण बन सकती है | CDC के अनुसार चहरे पर बालो की वजह से मुंह को कवर करने वाला मास्क मुंह को पूरा कवर नहीं कर पाता है | हमारे द्वारा अनजाने में की जाने वाली यह लापरवाही हमे संक्रमित कर सकती है |


CDC ने बताया कि स्टाइल के लिए बियर्ड रखने वाले लोगो और मूछें रखने वाले लोग आसानी से इससे संक्रमित हो सकते है | क्योंकि इनकी वजह से मास्क चेहरे पर सही से फिट नहीं हो पाता है | इसके अलावा न्यूयोर्क यूनिवर्सिटी के लैंगोन मेडिकल सेंटर में एलर्जी और इनफेक्शियस स्पेशलिस्ट पूर्वी पारिख ने कुछ समय पहले बताया था कि इंसान के नाखून उसके लिए कितने खतरनाक हो सकते हैं |


पूर्वी पारीख ने बताया कि कुछ लोग अपनी नाख़ून चबाने की आदत के चलते अपनी जान जोखिम में डाल रहे है | उन्होंने बताया कि हमारे नाखुनो में वायरस, बैक्टीरिया, मैल और कचरा आसानी से जमा हो जाता है और जब कोई अपने नाख़ून चबाता है तो वो सभी उसके मुंह के द्वारा उसके शरीर में प्रवेश कर जाते है | 

ऐसे में आप भी हाइजीन को लेकर पूरा ख्याल रखे | चेहरे पर मास्क लगा रहे है तो इस बात का ध्यान दे कि आपका चेहरा पूरा कवर हो रहा है | इसके साथ ही अपने बियर्ड और नाखुनो की बारीकी से सफाई करे, अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान जोखिम में डाल सकती है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर