आपने अक्सर लोगो को अपने हाथ में कड़ा पहनते हुए देखा होगा | कई लोग इसे फैशन के चलते भी पहनते है, लेकिन क्या आप जानते है | इसे यूँ ही नहीं पहनना चाहिए, इसे पहनने के कुछ नियम बताये गए है | यदि इनका सही प्रकार से पालन किया जाये तो कई प्रकार की मुसीबतो से छुटकारा पाया जा सकता है, तो आइये देखते है आज की इस पोस्ट में आपके लिए क्या ख़ास है |
कड़ा पहनने के कई फायदे मिलते है, लेकिन किसी भी धातु जैसे सोना, चांदी, ताम्बा या पीतल का कड़ा पहनने से पहले किसी जानकार से इसके बारे में राय जरूर लेनी चाहिए | ऐसा बताया जाता है कि कड़ा पहनने के बाद कभी भी गलत संगति में नहीं पड़ना चाहिए और ना ही लोगो के प्रति द्वेष भाव रखना चाहिए |
इस धातु से प्रसन्न होती है माँ लक्ष्मी
ज्योतिष में बताया गया है कि यदि कोई जातक स्वर्ण या चाँदी से बना कड़ा धारण करता है तो उस पर लक्ष्मी माता की कृपा बनती है | माता की कृपा से उस व्यक्ति के जीवन में किसी प्रकार की कमी नहीं आती है | साथ उसके घर परिवार में सुख शांति आती है और दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है |
ये कड़ा दूर करता है तनाव
ज्योतिष में बताया गया है कि ताम्बे से बना कड़ा धारण करने से मन शांत होता है | किसी भी तरह की अशांति और मानसिक तनाव भी दूर होने लगता है | साथ ही इसे धारण करने से व्यापार में भी तरक्की मिलती है | जानकारी के लिए बता दे चिकित्सा में भी ताम्बे के लाभ बताये गए है | इसे धारण करने से शारीरिक संतुलन बनता है, रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ने लगती है |
रोगो से दिलाता है निदान ये कड़ा
ज्योतिष में बताया गया है कि यदि कोई बार बार बीमार पड़ रहा है तो उसे अष्ट धातु का बना कड़ा धारण करना चाहिए | इसे धारण करने से पहले हनुमान मंदिर में जाकर कड़े को हनुमान जी के चरणों में रख दे | अब हनुमान जी से प्रार्थना करे | इसके बाद कड़े पर हनुमान जी को चढ़ाया गया सिन्दूर लगाए | अब इस कड़े को अपने सीधे हाथ में धारण कर ले | इस बात का ध्यान रखे कि इस कड़े को आप शनिवार के दिन ही धारण करे |