Category Archives:  Spiritual

8 अप्रैल 2020 को है हनुमान जयंती, चाहते है हनुमान जी की कृपा तो इस शुभ मुहूर्त में कर ले पूजा

Apr 03 2020

Posted By:  Suuny

सभी जानते है कि महाबली हनुमान जी प्रभु श्रीराम के परम् भक्त है | वे अपने भक्तो की हर मनोकामना पूरी करते है | हनुमान जी के भक्तो पर जब भी कोई संकट आता है, तो हनुमान जी खत्म कर देते है | इसीलिए हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है | जल्द ही हनुमान जी का जन्मोत्सव आने वाला है | उनका जन्मोत्सव   8 अप्रैल को मनाया जायेगा | जानकारी के लिए बता दे चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है | 


हनुमान जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त
हनुमान जी के जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त पूर्णिमा तिथि को 7 अप्रैल 12:00 से आरम्भ होकर पूर्णिमा तिथि 8 अप्रैल 8:03 तक रहेगा | यह समय हनुमान जी की पूजा के लिए सबसे उत्तम है, आप इसी समय अवधि में हनुमान जी की पूजा करे |



हनुमान जी के जन्मोत्सव पर कर ले ये उपाय


हनुमान जी की पूजा संपन्न करने के लिए आपको निम्न सामग्री की जरूरत पड़ेगी | सिन्दूर, केसर युक्त चन्दन, अगरबत्ती, सरसो या चमेली का तेल | हनुमान जी को अर्पित करने के लिए फूलो की माला | साथ ही आप कनेर, गेंदा, गुलाब और सूरजमुखी के फूल भी अर्पित करे तो उत्तम रहेगा |

इस तरह करे हनुमान जी की पूजा

हनुमान जी के जन्मोत्सव के दिन आप सवेरे आप जल्दी उठे और घर के साफ़ सफाई करे | अब आप स्नान आदि से निवृत्त होकर पूजाघर की सफाई करे | अब आप हनुमान जी के समक्ष अखंड ज्योति जलाये और हनुमान जी को चोला अर्पित करे और हनुमान चालीसा का पाठ करे |


इस बात से सभी वाकिफ है कि हनुमान जी प्रभु श्रीराम के परम भक्त है | ऐसे में हनुमान जी की पूजा राम जी के स्मरण के बिना अधूरी है | इसीलिए आप प्रभु श्रीराम और माता सीता का ध्यान अवश्य करे | इसके बाद आप हनुमान जी को सभी सामग्री अर्पित करे और उन्हें मीठे का भोग भी लगाए | इस दिन आप सुंदरकांड का पाठ करे तो अत्यंत उत्तम है | 

ध्यान रहे हनुमान जन्मोत्सव के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत आवश्यक है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर