हमारे देश में इस समय कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है | ऐसे में कई लोग तो इस लॉक डाउन को एन्जॉय कर रहे है, तो कई लोग ऐसे है | जिन्हे घर में बैठे बैठे बोरियत होने लगी है और उन्हें कोई काम भी नहीं सूझ रहा है | ऐसे में यदि आप चाहे तो अपने घर को मंगलमय और पवित्र कर सकते है | हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते है और नकारात्मकता को अपने घर से कोसो दूर कर सकते है | तो आइये देखते है, आज की इस पोस्ट में आपके लिए क्या ख़ास है |
ये महीना फूलो का महीना है, इस समय नए फूल और पौधे भी आते है | ऐसे में आप अपने घर में मौजूद फ्लावर पॉट को साफ़ करे और उसमे कुछ ऐसे पौधे लगाए, जो लम्बे समय तक पानी में रह सकते है इस बात का ध्यान रखे की आप पानी को समय समय पर बदलते रहे | साथ ही आप उस पानी में थोड़ी हल्दी भी डाल दे |
जब आप अपने घर की साफ़ सफाई करे तो अपने कमरे के बीच में एक बाउल में पानी डालकर उसमे फूल भी रख दे | साथ ही इसमें इत्र भी डाल दे, इससे आपके घर में सुगंध और सकारात्मकता बनी रहेगी | साथ ही आपका मूड भी अच्छा रहेगा |
आप इन दिनों में अपने तकियों के कवर को बदल दे | आप अपने तकियो के कवर ब्राइट और फूलो के प्रिंट वाले कवर लगाए | इससे मन प्रफुल्लित रहता है |
अपने घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए आपको घर में लोबान का धुंआ करना चाहिए | इससे आपके घर से नकारात्मकता दूर होगी और आप प्रसन्न रहेंगे |
हमारे धर्म शास्त्रों में तुलसी का बहुत महत्व बताया गया है | आप अपने घर में एक तुलसी का पौधा जरूर लगाए | ये आपको घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देगा |