कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सबसे कारगर उपाय है, लॉक डाउन और इसके चलते घर में रहना | ऐसे में कुछ दिनों पहले खबरे आ रही थी कि लॉक डाउन के चलते विवाहित लोगो में लड़ाई झगड़े हो रहे है | खबरे ये भी थी कि तलाक के मामले बढ़ गए है | ऐसे में अगर आप भी इस लॉक डाउन में अपने पार्टनर के साथ घर में बंद है, तो यही सही मौका अपने रिश्ते को मजबूती देने का |
सहारा बने
किसी भी रिश्ते को मजबूत करने के लिए सबसे जरुरी है एक दूसरे का सहारा बनना | ऐसे वक़्त में आप अपने पार्टनर के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चले | घर के कामो में उनकी मदद करे | इससे आपका पार्टनर तो खुश होगा ही, साथ ही इससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा |
समझे भावनाये
रिश्ते में एक दूसरे की भावना को समझना बेहद जरुरी है, तभी रिश्ता लम्बा चलता है | अब इस समय लॉकडाउन की वजह से आप कहीं बाहर भी नहीं जा सकते, ये स्थिति मानसिक तनाव को जन्म दे रही है | ऐसे में आप अपने पार्टनर की भावनाओं को समझे और उन्हें मानसिक तनाव से दूर रखे |
करे तारीफ
अपनी तारीफ किसे नहीं पसंद | लॉकडाउन के इस टाइम में आपका पार्टनर आपके लिए कुछ भी करे तो एक बार उनकी तारीफ जरूर करे | इससे आपका पार्टनर तो खुश होगा ही साथ ही आपका रिश्ता भी मजबूत होगा | इतना ही नहीं बदले में आपको भी तारीफ मिलेगी |
करे कुछ नया
इतने लम्बे समय तक घर में बंद रहना बोरियत और तनाव पैदा कर सकता है | ऐसे में आप दोनों मिलकर कुछ नया सीखने की कोशिश करे | या फिर कोई नयी एक्टिविटी करे ताकि तनाव अपने मन और रिश्ते पर हावी ना हो पाए |
दे थोड़ा स्पेस
आप दोनों इतने दिनों से साथ है, कई बार ये भी तनाव की वजह बन सकता है | ऐसे में कुछ वक़्त अपने पार्टनर को अकेला भी छोड़े | जैसे यदि उन्हें बुक पढ़ने का शौक है तो उन्हें कुछ देर डिस्टर्ब ना करे तो ही बेहतर है |