ज्योतिष में रत्नो का विशेष महत्व बताया गया है | कुंडली में यदि कोई ग्रह अशांत होता है, तो उसकी शांति के लिए उससे जुड़े रत्न को पहनने कि सलाह दी जाती है | ज्योतिष के अनुसार इन रत्नो में सकारात्मक ऊर्जा समाहित होती है, जिससे व्यक्ति के जीवन में शांति आती है | ऐसे ही रत्नो में से नीलम रत्न भी है | बता दे नीलम रत्न शनि से संबंध रखता है |
आप कभी भी नीलन रत्न यु हीं धारण ना करे | इससे पहले आप किसी ज्योतिषी से परामर्श अवश्य ले | अन्यथा आपको इसके नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ सकते है | आज हम आपको ऐसे ही प्रभावों के बारे में बताने जा रहे है |
> यदि आपके लिए ये रत्न अनुकूल फल प्रदान करने वाला नहीं होगा, तो आपकी आँखों में तकलीफ उत्पन्न होने लगेगी | इतना ही नहीं इसके प्रतिकूल होने पर आपको चोट भी लग सकती है |
> यदि नीलम व्यक्ति के अनुकूल ना हो टी व्यक्ति को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है, इतना ही नहीं डरावने सपने भी परेशान करने लगते है |
> यदि नीलम आपके लिए शुभ या अनुकूल साबित होता है, तो लम्बे समय से चल रही बीमारी में आपको राहत महसूस होने लगती है |
> नीलम शुभ होने पर व्यक्ति को आर्थिक लाभ होने लगता है, इसके संकेत उसे स्वयं ही मिलने लगते है |
> यदि नीलम धारण करने के बाद आपके साथ कोई अशुभ घटना नहीं होती है, तो समझ ले नीलम आपके लिए शुभ है |