हिन्दू धर्म में पीतल की धातु का बहुत महत्व है | क्योंकि पूजा पाठ और दान पुण्य में पीतल के बर्तनो का प्रयोग किया जाता है | ज्योतिष में बताया गया है कि पीतल पर बृहस्पति का आधिपत्य है | ऐसे में कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत करने के लिए पीतल के बर्तनो का प्रयोग किया जाता है | ज्योतिष शास्त्र में पीतल की धातु को भाग्य चमकाने वाली बताया गया है | तो आइये जानते है आज की इस पोस्ट में क्या ख़ास है |
चमकेगी किस्मत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीतल के कलश में चने डाल कर भगवान विष्णु को अर्पित करना चाहिए | क्योंकि पीतल पीली धातुओं में आता है, जो की विष्णु जी को प्रिय है | इस उपाय से आपकी किस्मत जाग सकती है |
धन धान्य
यदि आप चाहते है कि आपके घर में धन धान्य की कमी ना हो, तो आप शुक्रवार के दिन माँ वैभव लक्ष्मी का व्रत करे और पीतल के दीपक को शुद्ध घी से प्रज्वल्लित करे | ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है |
दुर्भाग्य से मुक्ति
यदि आप जीवन में चल रहे दुर्भाग्य से मुक्ति पाना चाहते है, तो आप ये उपाय करे | आप एक पीतल की कटोरी में दही डाल ले | फिर इस कटोरी को पीपल के पेड़ के नीचे रख दे | इस उपाय से आपके बिगड़े काम शीघ्र ही बनने लगेंगे |
धन प्राप्ति
अटका हुआ धन प्राप्त करने के लिए ये उपाय बेहद कारगर है | इसके लिए आप पूर्णिमा के दिन पीतल के कलश में शुद्ध घी भरे और अब इसे श्रीकृष्ण को अर्पित करे | इसके पश्चात् किसी जरूरतमंद को वह कलश दान करे | ये उपाय आपकी समस्या का शीघ्र ही समाधान करेगा |
सुख-सुविधाएं
अपना भाग्य जगाने के लिए आप ये उपाय कर सकते है | इसके लिए आप बुधवार की रात एक पीतल की कटोरी में चना डाल भिगोकर अपने सिरहाने रख दे | फिर अगले दिन इस दाल में गुड़ डालकर गौमाता को खिला दे | ये आपकी किस्मत को चमकाएगा ही, साथ ही कुंडली में बृहस्पति को मजबूत करेगा |