एक रिश्ते में कब दूरी आ जाये कुछ कहा नहीं जा सकता | कभी आपसी तालमेल ना बैठ पाने के कारण ये होता है, तो कभी पति की जिंदगी में किसी दूसरी महिला के आने के कारण होता है | रिश्ते के कुछ डिफ्रेंस को तो आपसी बातचीत से दूर किया जा सकता है, लेकिन आपके रिश्ते में से वो की एंट्री हो चुकी है | तो ये आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है | ऐसे में आज हम कुछ बाते बताने जा रहे है, जिन पर आपको ध्यान देने की जरूरत है |
फ़ोन में बिजी रहना
कपल अक्सर साथ होते है तो मोबाइल से दूर रहते है और उनमे क्या छिपाना का भाव होता है | लेकिन अगर अचानक आपके पति इन चीजों को लेकर सीक्रेसी बरतने लगे और अक्सर मोबाइल पर ही लगे रहे तो आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है |
फिजिकल इंटिमेसी
इंटिमेसी दाम्पत्य जीवन का जरुरी अंग है, लेकिन अचानक आपके पति इसमें कोताही बरतने लगे है आपको अवॉयड करने लगे है | तो ये एक इशारा हो सकता है, क्योंकि इंटिमेसी उसी के साथ सम्भव है, जिससे आप प्यार करते है |
काम बढ़ने की बात
अगर आपके पति अचानक घर पर कम वक़्त बिताने लगे है और ऑफिस में काम ज्यादा है का बहाना बनाने लगे है तो आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है | हालाँकि अगर ऑफिस में काम ज्यादा होगा तो वे घर पर भी काम करते और थके हुए दिखेंगे |
भावनात्मक दूरी
अगर आपके पति की जिंदगी में कोई और है तो आप अपने रिश्ते में भावनात्मक दूरी महसूस करने लगेंगे | वे आपकी परेशानी नहीं सुनेंगे, साथ ही यदि आपसे दिनभर बात नहीं होगी, तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा | ऐसे में अगर आपके पति ने भी आपकी भावनाओं की परवाह करना छोड़ दिया है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है |