ज्योतिष में बताया गया है कि जब भी कोई ग्रह मनुष्य के अनुकूल होता है, तो उसे बेहद ही शुभ परिणाम मिलते है | बता दे मिलने वाले ये परिणाम ग्रह के स्वभाव और कारकत्व पर निर्भर करते है | सभी ग्रहो का अलग अलग प्रभाव होता है | ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ग्रह के बारे में बताने जा रहे है, जो शुभ हो तो व्यक्ति बुद्धिमान और चतुर होता है | साथ ही अपनी बातो से आसानी से लोगो को आकर्षित कर लेता है |
हम जिस ग्रह की बात कर रहे है, उसका नाम बुध है | ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक, वाणी, व्यापार, तर्क शक्ति और वार्तालाप का कारक बताया गया है | इतना ही नहीं ज्योतिष में बुध को नवग्रहों में राजकुमार का दर्जा प्राप्त है | जिस की कुंडली में बुध मजबूत होता है, वो व्यक्ति बहुत ही बुद्धिमान होता है |
ऐसा व्यक्ति व्यापार में खूब लाभ कमाता है | बुध के चलते ऐसे व्यक्ति की स्मरण शक्ति भी तेज हो जाती है | वह तर्क वितर्क में माहिर होता है | इसी वजह से जीवन में खूब कामयाबी पाता है |
ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को एक तटस्थ ग्रह कहा गया है | ये जिस भी ग्रह के साथ युति करता है। उसी के अनुसार ये फल देने लगता है | बता दे सूर्य और शुक्र बुध के मित्र माने गए है। वहीं मंगल और चंद्रमा इसके शत्रु ग्रह हैं | गुरु ग्रह को सम ग्रह बताया गया है |
बुध ग्रह 2 राशियों का स्वामी है, मिथुन और कन्या | बता दे सप्ताह का दिन बुधवार बुध ग्रह को ही समर्पित है, साथ ही अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती जैसे नक्षत्र बुध के आधिपत्य में आते है |
इस तरह करे मजबूत
यदि आप अपनी कुंडली में बुध को मजबूत करना चाहते है, तो आप बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करे और हर रंग के वस्त्र धारण करे | ज्योतिष में बताया गया है कि पन्ना रत्न धारण करने से बुध मजबूत होता है, हालाँकि आप इसे धारण करेने से पहले किसी ज्योतिषी की सलाह जरूर ले | साथ ही आप बुधवार के दिन महिला को हरे रंग की चूड़ी और साडी दान करे |