Category Archives:  Spiritual

कुंडली में ग्रह कमजोर होने पर मिलने लगते है ये संकेत, अचानक बदल जाती है ये आदते

Jun 26 2020

Posted By:  Sunny

कुंडली में मौजूद ग्रह अपनी स्थिति के अनुसार जातक को फल प्रदान करता है | ज्योतिष में बताया गया है कि यदि कुंडली में मौजूद ग्रह मजबूत स्थिति में होता है, तो जातक को कार्यो में शुभ फल प्राप्त होते है | और यदि ग्रह अशुभ या कमजोर स्थिति में हो तो जातक के जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो जाती है और कार्यो में अशुभ फल प्राप्त होने लगता है | हालाँकि जब कुंडली में ग्रह कमजोर स्थिति में हो तो व्यक्ति को किसी ना किसी प्रकार के संकेत अवश्य प्राप्त होते है | इतना ही नहीं ये हमारी आदतों को भी प्रभावित करने लगता है | ऐसे में इससे पता लगाया जा सकता है कि कौनसा ग्रह कमजोर है |

सिर में खुजली


जब केतु ग्रह कमजोर होता है, तो जातक के सिर में अचानक खुजली की समस्या होने लगती है| इसकी वजह से जातक की सिर खुजाने की आदत होने लगती है | ऐसे में जातको को केतु के शांति के लिए नौमुखी रुद्राक्ष या लहसुनिया रत्न धारण करना चाहिए |

भूख


बुध और शनि ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति को बार बार भूख लगने लगती है और वह बार बार खाने लगता है | ऐसी स्थिति में आप अपनी इस आदत को छोड़ने की कोशिश करे और बुधवार के दिन हरे वस्त्र और शनिवार के दिन काले वस्त्र धारण करे |



टोकने की आदत


जब चंद्र कमजोर होता है, तो जातक के टोका-टाकी करने की आदत पड़ जाती है | वह दो लोगो के बीच वह जबरदस्ती हस्तक्षेप करने लगता है | ऐसे में आप अपनी इस आदत को बदले और चन्द्रमा की शांति के लिए सोमवार को महादेव की पूजा अर्चना करे |

कमजोर याददाश्त


शुक्र के कमजोर होने पर व्यक्ति की यादाश्त कमजोर होने लगती है | वह छोटी छोटी चीजे भूलने लगता है | ऐसे में शुक्र की मजबूती के लिए आप शुक्रवार के दिन गुलाबी रंगो का प्रयोग करे | साथ ही 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करे |

गुस्सा आना


यदि आपको बार बार गुस्सा आने लगा है, इस वजह से अधिकतर झगड़े की स्थिति बन जाती है | तो इससे साफ़ है कि आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है | ऐसे में आप मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करे |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर