एक अच्छा जीवनसाथी मिलना बहुत ही खुशकिस्मती की बात होती है | हालाँकि कई बार महिलाओ की आदत होती है कि वे अपने पति या प्रेमी को लेकर अपने मन में ही किसी फ़िल्मी हीरो की तरह मानक तैयार कर लेती है | लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है कि जो फिल्मो में होता है, असल में भी हो | हर किसी में कोई ना कोई कमी होती है, इसीलिए उम्मीदे उतनी ही की जनि चाहिए जो पूरी हो सके | हो सकता है कि आपका पति आपके लिए गिफ्ट ना लाता हो, रोमांटिक ना हो या डिनर के लिए ना लेकर जाता हो | लेकिन यदि आपके पति में ये खूबियां है, तो आप बहुत ही खुशनसीब है, क्योंकि वही सबसे बेस्ट है |
हर चीज में समर्थन
यदि आपका पति आपको हर काम में समर्थन देता है | यदि आपके पति को आपके अनुसार किसी काम को करने में कोई दिक्क्त नहीं होती है, तो आप बेहद लकी है | यदि आपका हर सुझाव पति मानते है, तो आपके पति सबसे बेस्ट है |
नहीं करता अभद्र भाषा का प्रयोग
पति पत्नी में लड़ाई झगड़ा होना आम बात है | कई बार बहस में एक दूसरे पर कई इल्जाम आदि लगाए जाते है | लेकिन इन सबके बावजूद भी आपका पति आपके या आपके परिवार के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करता है | आपकी इज्जत करता है, तो आपको समझने की जरूरत है कि आपका पति आपके प्रति ईमानदार है |
रिश्ते को प्राथमिकता
आज के समय में हर किसी की प्राथमिकता स्वयं ही होती है | लेकिन यदि आपका पति आपसे कितनी भी बड़ी बहस या झगड़े के बाद आपके साथ रिश्ते को प्राथमिकता देता है, तो आप बहुत ही भाग्यशाली है | ये यह भी बताता है कि आपका पति आपके साथ पूरी तरह ईमानदार है |
खुलकर करे हर बात
यदि आपका पति आपसे कोई बात करने से हिचकता नहीं है | फिर चाहे हो वह बात कितनी ही गंभीर या छोटी ही क्यों ना हो | आपका पति आपको अपनी हर बात बताता है और साथ ही आपकी हर बात जानने की कोशिश करता है तो ये इस बात का संकेत है की आपका पति आपके साथ खुश है |
बताये अपनी अपेक्षाएं
रिश्ते में हर किसी को कुछ ना कुछ अपेक्षाएं होती है | ऐसे में कई लोग अपनी अपेक्षाएं अपने जीवनसाथी से छिपाते है, जिस वजह से रिश्ते में प्रेम खत्म होने लगता है | लेकिन यदि आपका पति आपसे खुलकर बात करता है | आपको बताता है कि आपसे उन्हें क्या समस्या है और उसे आपसे क्या अपेक्षाएं है | ये आपके रिश्ते के लिए बहुत अच्छा है, ऐसे में आपको पति से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए