गणेश जी विघ्नहर्ता कहा जाता है, क्योंकि जो व्यक्ति सच्चे मन से गणेश जी की पूजा अर्चना करता है | भगवान गणेश जी उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते है और उसके जीवन से दुखो को दूर करते है | गणेश जी की कृपा पाने के लिए बुधवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है | ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताये गए है, जिनसे गणेश जी को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है | आज हम आपको उन्ही उपायों के बारे में बताने जा रहे है |
1. यदि आप अपने परिवार में सुख शांति चाहते है, और पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओ से मुक्ति पाना चाहते है | तो आप बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करे और लाल रंग के फूल अपने दोनों हाथो से गणेश जी अर्पित करे | फूल अर्पित करने के साथ आप ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करे | ये आपके परिवार में नयी खुशियां लाएगा |
2. यदि आपकी कोई इच्छा है, जिसे आप जल्दी पूरा करना चाहते है, तो आप ये उपाय करे | आप बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करे गणेश जी को चन्दन और रोली का तिलक लगाए | इसके बाद आप वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:, निर्विघ्नं कुरूमे देव सर्व कार्येषु सर्वदा मंत्र का 11 बार जाप करे | इससे आपकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होगी |
3. यदि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा कर रहे है, तो पूजा के दौरान गणेश जी को तिल का भोग अवश्य लगाए | ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार के दिन तिल का दान और तिल के भोग का बड़ा महत्व है |
4. यदि आपके जीवन में हर कोई परेशानी आ रही है और आप चाहते हुए भी उनसे पीछा नहीं छुड़ा पा रहे है, तो आप ये उपाय करे | आप बुधवार के दिन तिल और गुड के लड्डू बनाये और गणेश जी की पुरे विधि-विधान से पूजा करे | ये लड्डू आप पूजा में गणेश जी को अर्पित करे और फिर परिवार के सदस्यों को ये लड्डू प्रसाद के रूप में बाँट दे | इससे आपको अपनी परेशानियों से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी |
5. आप चाहे तो गणेश जी को पूजन के दौरान बूंदी के लड्डू का भोग भी लगा सकते है | आप लड्डुओं का भोग लगाकर, बाद में उन्हें कन्याओ में बाँट दे | इससे गणेश जी आपसे शीघ्र ही प्रसन्न होंगे |