Category Archives:  Spiritual

इस वर्ष कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Aug 18 2020

Posted By:  Sunny

भगवान गणेश जी को हिन्दू धर्म में प्रथम पूजनीय का स्थान प्राप्त है | गणेश जी बुद्धि, विवेक, समृद्धि, धन- धान्य और सुख समृद्धि के देवता है | गणेश जी अपने भक्तो के हर विघ्न को दूर करते है, इसीलिए उन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है | हमारे देश में गणेश जी के त्यौहार गणेश चतुर्थी की अलग ही धूम देखने को मिलती है | गणेश जी के भक्तो को उनका बड़ा बेसब्री से इन्तजार रहता है | ऐसे में इस वर्ष गणेश चतुर्थी का त्यौहार 22 अगस्त 2020 को मनाया जायेगा |



आज इस पोस्ट के जरिये के हम आपको आने वाली गणेश चतुर्थी के मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व के बारे में जानकारी देने जा रहे है | तो आइये जानते है, किस प्रकार पूजन से गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा |



गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त 

मुहूर्त आरम्भ: 21 अगस्त 2020, रात 11:02 से 
मुहूर्त समापन: 22 अगस्त 2020, शाम 7:57 तक

इस तरह करे गणेश जी की स्थापना पूजा


यदि आप गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी की स्थापना करने का विचार कर रहे है, तो इसके लिए आप सुबह जल्दी उठे और स्नान आदि से निवृत हो जाए | इसके बाद आप धूमधाम से गणेश जी को अपने घर में लाये और उन्हें घर में विराजित कराये | इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखे कि आप चन्द्रमा के दर्शन ना करे |

अब आप घर के स्वच्छ स्थान पर आसान लगाए और गणेश जी की प्रतिमा को उस पर स्थापित करे |

अब एक कलश में एक सुपारी डाले और इसे कपडे से ढककर गणेश जी के समीप रख दे |

गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने के पश्चात् करने के बाद आप पुरे परिवार के साथ गणेश जी की पूजा करे और उन्हें दूर्वा व सिन्दूर अर्पित करे |

गणेश जी की कृपा प्राप्ति के लिए आप गणेश जी को लड्डू या मोदक का भोग अवश्य लगाए | ये गणेश जी को बेहद प्रिय है |

इसके बाद गणेश जी के विसर्जन करने तक सुबह शाम रोजाना गणेश जी की पूजा अर्चना करे |

गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी की कथा का पाठ अवश्य करे या सुने |

इस दौरान आप गणेश चालीसा का पाठ अवश्य करे |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर