अक्सर सुनने को मिलता है कि रिलेशनशिप में जाना आसान है, लेकिन उस रिश्ते को निभाना उतना ही मुश्किल है | रिश्ते को पौधे और प्यार को पानी की संज्ञा दी जाती है | इससे साफ है कि रिश्ते के लिए प्यार उतना ही जरुरी है, जितना पौधे के लिए पानी | यदि रिश्ते में प्यार की कमी आने लग जाए तो उसकी जगह नीरसता लेने लगती है | जो आगे जाकर रिश्ते के टूटने का कारण बनती है | और ना चाहते हुए भी लोग अपने पार्टनर को छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते है | ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ करने से अवगत करवाने जा रहे है, जिनके चलते प्यार के बावजूद लोग पार्टनर से किनारा कर लेते है |
कोई भी रिश्ता दोनों तरफ से निभता है | जब किसी रिलेशनशिप को लम्बा समय हो जाता है, तो अक्सर पार्टनर्स एक दूसरे पर ध्यान देना बंद कर देते है या कम कर देते है | ऐसी स्थिति में आपके पार्टनर को अहसास होने लगता है, कि आपको उसकी जरूरत नहीं है और आपसे दूर हो जाना ही सही है | इसके चलते पार्टनर दूर हो जाते है |
आज का जीवन भागदौड़ से भरा है | ऐसी भागदौड़ भरी जिंदगी में समय की कमी होती है, जिस वजह से व्यक्ति पार्टनर को पर्याप्त समय नहीं दे पाता है | वही जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते है, उन पर इसका असर सबसे ज्यादा पड़ता है | कामकाज के चलते समय की कमी कम्युनिकेशन गैप को पैदा करती है और रिश्ते में लगाव खत्म होने लगता है | ये भी एक वजह से जिससे पार्टनर रिश्ता तोड़ देते है |
कई बार ऐसे रिलेशनशिप के टूटने की बड़ी वजह परिवार भी होता है | कई बार देखने को मिलता है, आपके रिश्ते से परिवार खुश नहीं होता | जिस वजह से कई लोग परिवार के खिलाफ जाकर रिलेशन में नहीं रहना चाहते है | वहीँ कई बार परिवार का इतना दबाव होता है, की रिश्ता तोड़ने की नौबत आ जाती है |