हिन्दू धर्म में धुप दीप का बड़ा महत्व है | ऐसा माना जाता है कि धुप दीप में बड़े से बड़े संकट से मुक्ति दिलाने की क्षमता होती है | ऐसा बताया जाता है कि यदि रोजाना धुप के उपाय या टोटके किये जाए तो घर में मौजूद सभी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है | ऐसे में आज हम आपको धुप के कुछ टोटको के बारे में बताने जा रहे है, जिनसे आप नकारात्मकता और अन्य परेशानियों से मुक्ति प्राप्त कर सकते है | तो आइये जानते है आज आपके लिए क्या ख़ास है |
पारलौकिक मदद
ऐसा बताया जाता है कि लोबान को सुलगते हुए कंडे या कोयले पर रखने से नकारात्मकता से मुक्ति मिलती है | लेकिन घर में लोबान जलाने से पहले आपका ये जानना आवश्यक है कि लोबान जलाने के भी कुछ नियम है | दरअसल लोबान से पारलौकिक शक्तियां आकर्षित होती है | ऐसे में व्यक्ति विशेष की सलाह अवश्य ले | जानकारों के अनुसार गुरुवार के दिन समाधी विशेष पर लोबान जलाकर पारलौकिक शक्तियों से मदद ली जा सकती है |
तंत्र मंत्र से मुक्ति
यदि आपको आशंका है कि आप पर या आपके घर पर किसी ने तांत्रिक अभिकर्म कर रखा है | तो इससे मुक्ति के लिए आप जावित्री, गायत्री और केसर का एक मिश्रण बनाये और इसमें गुग्गल भी मिलाये | अब 21 दिनों तक नियमित रूप से शाम के समय इसकी धुप करे | इस उपायसे शीघ्र ही आपको तांत्रिक अभिकर्म से मुक्ति मिल जाएगी |
गृहकलेश और तनाव से मुक्ति
मान्यताओं के अनुसार गुड़ और घी की धुप करना अत्यंत फलदायी होती है | शास्त्रों में इस धुप को अग्निहोत्र धुप कहा गया है | इसे हमेशा कंडे पर ही जलाना चाहिए | इसके अलावा इसमें पके चावल मिलाने से और भी शुभ फल प्राप्त होता है | ये मानसिक तनाव और गृहकलेश से मुक्ति दिलाता है |
नकारात्मकता से मुक्ति
यदि आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मकता बढ़ रही है | आपके काम बिगड़ रहे है, तो आप पीली सरसो, गुग्गल, लोबान और गाय का घी मिलाकर धुप बनाये | अब सूर्यास्त के तुरंत बाद कंडे जलाकर उस पर धुप डाले और पुरे घर में धुप का धुंआ दिखाए | 21 दिनों तक इस उपाय को करने से सारी नकारात्मकता दूर होने लगती है |
वास्तुदोष से मुक्ति
यदि आप घर में वास्तु दोष की वजह से परेशानियों का सामना कर रहे है, तो आप घर में सप्ताह में 2-3 बार नीम के पत्ते की धूनी जलाये | इससे वास्तुदोष से मुक्ति मिलेगी, साथ ही जीवाणु और कीटो से भी मुक्ति मिलेगी | इसके आप आप प्रत्येक शनिवार को पीपल के वृक्ष की पूजा करे और दीप जलाये | इससे शनिदोष दूर होगा और समृद्धि के मार्ग खुलेंगे |