हिन्दू धर्म में तीज त्योहारों का बड़ा महत्व है | इन्ही त्योहारों में से एक सोमवती अमावस्या का भी त्यौहार है | शास्त्रों और पुराणों में सोमवती अमावस्या को बड़ी ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली बताया गया है | मान्यताओं के अनुसार इस दिन स्नान-दान करने से जीवन की सभी तकलीफे दूर हो जाती है | वहीँ यदि इस दिन कुछ विशेष उपाय किये जाए तो जीवन की समस्याओ से छुटकारा मिल जाता है | साथ ही धन से जुडी हर परेशानी समाप्त हो, धन वर्षा होती है | ऐसे में आज हम आपको इससे जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे है, जो आपको आर्थिक परेशानियों से निजात दिलवा सकते है |
नौकरी से जुडी परेशानी
यदि नौकरी के मामले में यदि आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आप सोमवती अमावस्या के दिन ओंकार मंत्र का जाप करे | ये मनोवांछित फल दिलाता है | इसके अलावा आप इस दिन रोटी पर सरसो का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाए, इससे आपके जीवन और करीयर में आ रही बाधा दोनों ही दूर होगी |
हजार गौदान का फल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान के पुण्य की प्राप्ति होती है | वहीँ इस दिन पीपल और श्रीहरी की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है | पूजन के बाद पीपल की 108 परिक्रमा करने से आर्थिक समस्या दूर होती है |
ऐसे आती है आर्थिक सम्पन्नता
ज्योतिष के अनुसार आर्थिक सम्पन्नता के लिए सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष पर 108 बार कच्चा सूत लपेटे | साथ ही 108 फल अर्पित कर, उन्हें अलग रख ले | पूजा के बाद फल ब्राह्मणो या बच्चो में बाँट दे, ऐसा करने से धन धान्य में वृद्धि होती है और संतान की आयु लम्बी होती है |
मिलेगा धन मिटेगी मुसीबते
यदि आपके आप चाह कर भी धन की बचत नहीं कर पा रहे है, और हर दिन नए खर्चे हो रहे है | तो ऐसी स्थिति में आप सोमवती अमावस्या के दिन तुलसी की पूजा करे, उन्हें जल, फूल अर्पित करे | और श्रीहरी मंत्र का जाप करते हुए 108 बार परिक्रमा करे | इससे आपके जीवन की सारी मुसीबते और धन की बाधाएं दूर होगी |