Category Archives:  LifeStyle

Beauty Tips: 4 तरह की होती है त्वचा, जानिए कैसी है आपकी त्वचा..

Jan 01 2021

Posted By:  Sunny

आपने जब भी कोई ब्यूटी प्रोडक्ट जैसे फेस वाश, फेस पैक और मॉइश्चराइज़र खरीदा होगा, तो अपने देखा होगा कि उसके ऊपर 'फॉर ड्राई स्किन', 'फॉर ऑयली स्किन', 'फॉर कॉम्बिनेशन स्किन' या 'फॉर नार्मल स्किन' लिखा होता है | दरअसल सभी ब्यूटी प्रोडक्ट या स्किन से जुड़े प्रोडक्ट लोगो की अलग अलग स्किन के अनुरूप आते है | 



ऐसे कई लोग है, जिन्हे अपनी स्किन के बारे में सही से जानकारी नहीं है कि उनकी स्किन किस टाइप की है | इस कमी के चलते अक्सर लोग अपनी त्वचा के अनुरूप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते है | जिसके फलस्वरूप वे चाहकर भी किसी भी प्रोडक्ट का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते है |



इतना ही नहीं कई बार स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं होने से स्किन की समस्याएं भी पैदा हो जाती है | जैसे खुजली, जलन, सूखापन आदि | ऐसे में किसी भी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले अपने स्किन टाइप का जानना बेहद जरुरी है | आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है कि किस प्रकार आप अपने स्किन टाइप का पता लगा सकते है |

ओवर नाईट टेस्ट


अपना स्किन टाइप जानने के लिए आप रात को सोने से पहले न्यूट्रल फेस वाश या बेसन से चेहरा धो ले | इसके बाद चेहरे पर बिना कुछ लगाए सो जाए |

ड्राई स्किन
यदि सुबह आपको चेहरे पर रूखापन नजर आता है, तो आपकी त्वचा ड्राई या रूखी है |

ऑयली स्किन
सुबह उठने पर आपको चेहरे पर तेल या चिकनाई नजर आती है, तो आपकी त्वचा ऑयली है |

कॉम्बिनेशन स्किन
यदि सुबह उठने पर आपकी नाक और ठोड़ी के पास चिकनाई है और बाकि चेहरा रुखा है, तो आपकी स्किन कॉम्बिनेशन स्किन है |

नार्मल स्किन
यदि आपकी स्किन ना रूखी है, ना चिकनी है, और एकदम फ्रेश दिखाई देती है | तो आपकी स्किन नार्मल है |

टिशू टेस्ट


आप स्किन टाइप जानने के लिए टिशू टेस्ट भी कर सकते है | इसके लिए आप चेहरे को फेस वाश या बेसन से धो ले और चेहरे पर कुछ न लगाए | इसके 1 घंटे बाद चेहरे को एक टिशू पेपर की पतली परत से ढंक ले और हल्के हाथो से दबाये और 1 -2 मिनट बाद हटा ले |

ड्राई स्किन
यदि टिशू पर कुछ नजर नहीं आता है और स्किन रूखी लगती है, तो आपकी स्किन रूखी किस्म की है |

ऑयली स्किन 
यदि टिशू पर आपको आयल नजर आता है, तो आपकी स्किन ऑयली है |

कॉम्बिनेशन स्किन
यदि टिशू पर नाक के पास वाले स्थान पर ऑइल नजर आता है, तो आपकी स्किन कॉम्बिनेशन स्किन है |

नार्मल  स्किन
यदि आपको टिशू पर चिकनाई नजर नहीं आती है और चेहरा भी फ्रेश महसूस होता है, तो आपका स्किन टाइप नार्मल है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर