इस साल देश 26 जनवरी पर देश का 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है | स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस ऐसे दो त्यौहार है, जब हर देशवासी देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत दिखाई देता है | ऐसे में इस देश प्रेम की भावना को और भी प्रबल करने के लिए बॉलीवुड का बड़ा योगदान है | देशप्रेम को लेकर बॉलीवुड में समय समय पर फिल्मे बनती है, जिन्हे लोगो ने खूब प्यार दिया है | इन फिल्मो में बोले गए डायलॉग, आज भी लोगो को जोश से भर देते है | आज हम आपको ऐसे ही कुछ जबरदस्त देशभक्ति से भरे डायलॉग याद दिलाने जा रहे है | जो आपके जोश को दुगुना कर देंगे |
फिल्म- गदर: एक प्रेम कथा
अभिनेता- सनी देओल
देशभक्ति डायलॉग- हमारा हिंदुस्तान जिंदाबादा था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा |
फिल्म- चक दे! इंडिया
अभिनेता- शाहरुख खान
देशभक्ति डायलॉग- मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं..ना दिखाई देते हैं..सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया..
फिल्म- रंग दे बसंती
अभिनेता- आमिर खान
देशभक्ति डायलॉग- अब भी जिसका खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है…जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है |
फिल्म- बॉर्डर
अभिनेता-सुनील शेट्टी
देशभक्ति डायलॉग- शायद तुम नहीं जानते..ये धरती शेर भी पैदा करती है, ऐसे शेर जो दूसरों को मिट्टी में मिलाते हैं |
फिल्म- रंग दे बसंती
अभिनेता- आर माधवन
देशभक्ति डायलॉग- कोई देश परफेक्ट नहीं होता…उसे बेहतर बनाना पड़ता है |
फिल्म-लक्ष्य
अभिनेता-ऋतिक रोशन
देशभक्ति डायलॉग- यह इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं |
फिल्म- बेबी
अभिनेता- अक्षय कुमार
देशभक्ति डायलॉग- रिलीजियन वाला जो कॉलम होता है उसमें हम बोल्ड एंड कैपिटल में इंडियन लिखते हैं |
फिल्म- हॉलीडे
अभिनेता- अक्षय कुमार
देशभक्ति डायलॉग- जब वहां बॉर्डर पर लोग अपनी नींद की परवाह ना करते हुए जागते हैं, तब तुम्हें यहां शहर में चैन की नींद आती है |
फिल्म- मंगल पांडे
अभिनेता- आमिर खान
देशभक्ति डायलॉग- ये आजादी की लड़ाई है, गुजरे हुए कल से आजादी, आने वाले कल के लिए |
फिल्म- मां तुझे सलाम
अभिनेता- सनी देओल
देशभक्ति डायलॉग- दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे चीर देंगे |
फिल्म- क्रांतिवीर
अभिनेता- नाना पाटेकर
देशभक्ति डायलॉग- मुसलमान का खून ये हिंदू का खून…बता इसमें मुसलमान का कौन-सा हिंदू का कौन-सा…।
फिल्म- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
अभिनेता- विकी कौशल
देशभक्ति डायलॉग- ये नया हिंदुस्तान है... घर में घुसेगा भी मरेगा भी |