Category Archives:  LifeStyle

अब नहीं पड़ेगी नकली पलको की जरूरत, इन टिप्स से मिलेगी नेचुरल घनी पलके

Mar 08 2021

Posted By:  Sunny

चेहरे की ख़ूबसूरती में आँखों का बड़ा योगदान होता है | या यूँ कहा जाए कि बिना पलको के चेहरे की सुंदरता, सुंदरता नहीं है | यही वजह है कि हर एक शायर और कवि ने अपनी किसी ना किसी शायरी, गजल या कविता में महबूब की आँखों की तारीफ जरूर की है | इतना ही नहीं आज तक आँखों पर ना जानते कितने ही गाने बन चुके है |



यही वजह है कि आजकल ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ साथ पलको के एक्सटेंशन का भी लड़किया इस्तेमाल करती है | लम्बी और घनी पलकों से आँखे खूबसूरत दिखती है, और देखने वाला देखते रह जाता है | आज के समय में ज्यादातर लड़कियां ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती है | लेकिन इन नकली पलको को लगाकर आप एक प्राकृतिक ख़ूबसूरती नहीं पा सकते है |



ऐसे में आपको जरूरत है तो अपनी पलको की देखभाल करने की, ताकि आपकी पलके नेचुरल तरीके से काली और घनी हो जाये | इससे आपकी सुंदरता में चार चाँद लगेंगे और हर कोई आपकी तारीफ करेगा | ऐसे में आज हम आपको पलको को नेचुरल तरीके से काला और घना बनाने के बारे में टिप्स देने जा रहे है, तो आइये जानते है | आज की इस पोस्ट में आपके लिए क्या खास है |

ओलिव ऑइल का इस्तेमाल


ओलिव ऑइल या जैतून का तेल बालो के लिए बेहद ही कारगर होता है | बालो की ग्रोथ के लिए इसे सबसे अच्छा माना जाता है | ऐसे में अपनी पलको को कला और घना करने के लिए आप पुराने मस्कारे के ब्रश में ओलिव ऑइल लेकर अपनी पलको पर लगाए | आप इसे रोजाना रात में लगाए, आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा |

विटामिन E का इस्तेमाल


बालो के लिए विटामिन E बेहद ही लाभदायक होता है | झड़ते बालो की समस्या से छुटकारा, बालो को मजबूत और घना करने के लिए विटामिन E का इस्तेमाल किया जाता है | ऐसे में आप भी विटामिन E इस्तेमाल करे, इससे आपके बालो की सेहत सुधरेगी | बता दे मेडिकल स्टोर पर विटामिन E के कैप्सूल मिलते है, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है | हालाँकि पहले अपने डॉक्टर से परामर्श ले तो अच्छा है |

ग्रीन टी का इस्तेमाल


आजकल लोग सेहतमंद और शेप में रहने के लिए ग्रीन टी का सेवन करते है | ऐसे में आप भी ग्रीन टी का सेवन करते है, तो ग्रीन टी के बैग को इस्तेमाल के बाद फेंके नहीं | आप ग्रीन टी का मिस्ट बनाकर अपनी पलको पर लगा सकते है, या फिर ग्रीन टी बैग्स को अपनी पलको पर रखे | कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपको जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर