Category Archives:  LifeStyle

Beauty Tips: तैलीय त्वचा से परेशान है? तो आपके लिए ही ये आसान से उपाय

Mar 19 2021

Posted By:  Sunny

गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगो को होती है, जिनकी त्वचा तैलीय होती है | तैलीय त्वचा की वजह से चेहरे पर तेल बना रहता है, जिससे मुंहासे होने लगते है | गर्मी के मौसम में चेहरे पर अतिरिक्त तेल आने लगता है, जिस वजह से मुंहासो के साथ साथ ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स भी होने लगते है | जो कि आसानी से जाते नहीं है | वैसे आपकी त्वचा के तैलीय होने की वजह कुछ भी हो सकती है, लेकिन इससे छुटकारा पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है | कुछ छोटे मोटे उपाय है, जिन्हे आजमाकर आप अपनी त्वचा को सामान्य कर सकते है | ऐसे में आज हम आपको तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के उपाय बताने जा रहे है |


निम्बू और शहद


आप आधा कटोरी दूध ले और उसमे एक चम्मच नीम्बू का रस और दो चम्मच शहद मिलाये | इस मिश्रण को आप चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाए, फिर इसे ठंडे पानी से धो ले | केवल एक सप्ताह तक इस उपाय को करने से आपको चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा | वैसे आप चाहे तो दूध के स्थान पर गुलाबजल का भी इस्तेमाल कर सकते है |



खीरा


खीरा पानी का बेहतरीन स्त्रोत है, साथ ही इसके कई गुणकारी फायदे भी है | आप गर्मियों में अपने चेहरे पर खीरा लगाए, इससे आपको चेहरे होने वाले बारीक मुंहासो और ब्लैक हेड्स से मुक्ति मिलेगी | आप रात में सोते समय चेहरे पर खीरे को अच्छे से रगड़े और ऐसे ही छोड़ दे, सुबह आप चेहरा धो ले |

एलोवेरा


एलोवेरा त्वचा से जुडी समस्याओ के लिए रामबाण इलाज माना जाता है | त्वचा के अतिरिक्त तेल को मिटाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है | इसके लिए आप चेहरे पर एलोवेरा जेल 15 मिनट के लिए लगाए और फिर चेहरा धो ले | इसे आप चेहरे पर दिन में 2 से 3 बार लगाए | रोजाना इस उपाय को करने से आपकी त्वचा तैलीय से सामान्य होने लगेगी |

टमाटर


खानपान और सेहत में टमाटर की अहम जगह है | इतना ही नहीं ये टमाटर हमारी ख़ूबसूरती बढ़ाने में भी मदद करता है | इसके लिए आप 3 चम्मच टमाटर का रस ले और उसमे 1 चम्मच शहद मिला ले | अब इसे चेहरे पर लगा ले और जब ये सुख जाए, तो चेहरा धो ले | आप सप्ताह में दो बार इस प्रक्रिया को दोहराये, इससे आपकी तैलीय त्वचा की समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर