मीना कुमारी, बीते जमाने की वो सफलतम एक्ट्रेस जिन्हे आज भी उनकी बेहतरीन अदाकारी और ख़ूबसूरती के लिए जाना जाता है | उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मो में काम किया | मीना कुमारी की फिल्मो को देखने के लिए दर्शको की जबरदस्त भीड़ उमड़ती थी, बता दे फिल्म क्रिटिक्स ने तो उन्हें Historically Incomparable Actress का तमगा दिया है |
वैसे मीना कुमारी की जिंदगी खुद किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है | उन्होंने फिल्मो में ट्रेजडी भरे किरदार निभाए और निजी जिंदगी भी कुछ ऐसी ही थी | एक सफल एक्ट्रेस होने के बाद भी उनकी निजी में ख़ुशी नहीं थी, उन्होंने बहुत कुछ सहा | यही वजह है कि उनका नाम ही 'ट्रेजडी क्वीन' पड़ गया |
वैसे तो मीना कुमारी की जिंदगी से जुड़े कई किस्से मशहूर है | लेकिन आज हम आपको देश के प्रधानमंत्री और मीना कुमारी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है | तो चलिए जानते है, ऐसा क्या हो गया था कि देश के प्रधानमंत्री ने मीना कुमारी से माफ़ी मांग ली थी |
मीना कुमारी ने 1939 से 1972 तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था | उस समय मीना कुमारी बॉलीवुड में छायी हुयी थी, हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था | उस समय वे बेहद पॉपुलर थी, लेकिन प्रधानमत्री लाल बहादुर शास्त्री उन्हें पहचान नहीं पाए थे |
दरअसल उस समय मीना कुमारी की किसी फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही थी | उस समय वहां के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री को शूटिंग देखने का न्यौता भेजा | इस निमंत्रण में आने का इतना दबाव था कि वो ना नहीं कह पाए और शूटिंग देखने के लिए स्टूडियो पहुंच गए |
जाने माने पत्रकार कुलदीप नैयर ने अपनी किताब ON LEADERS AND ICONS: From Jinnah to Modi में लिखा है कि वहां कई बड़े सितारे मौजूद थे | मीना कुमारी ने जैसे ही लाल बहादुर शास्त्री को माला पहनाई | शास्त्री जी ने बड़ी ही विनम्रता से मुझसे पूछा- यह महिला कौन है | मैंने हैरानी जताते हुए उनसे कहा कि मीना कुमारी | शास्त्री ने अपनी अज्ञानता व्यक्त की | फिर भी मैंने उनसे सार्वजनिक तौर पर इसे स्वीकार करने की अपेक्षा कभी नहीं की थी।
उन्होंने आगे लिखा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि शास्त्री जी यह बात पब्लिक में पूछेंगे | हालांकि मैं शास्त्री जी के इस भोलेपन और ईमानदारी से बेहद प्रभावित हुआ था | बाद में लाल बहादुर शास्त्री ने अपनी स्पीच में मीना कुमारी को संबोधित करते हुए कहा था, "मीना कुमारी जी, मुझे माफ कीजिएगा | मैंने आपका नाम पहली दफा सुना है |"
सार्वजनिक तौर पर देश के प्रधानमंत्री का एक अभिनेत्री से इस बात के लिए माफी मांगना लोगों को अच्छा लगा था | लेकिन उस वक्त लाखों दिलों पर राज करने वालीं मीना कुमारी के चेहरे पर शर्मिंदगी का भाव आ गया था |