शादी के बाद हर कपल हनीमून के लिए जाता है | वर्तमान में ये शादीशुदा जिन्दगी का अहम् व जरूरी हिस्सा बन चूका है | लोग अपने हनीमून के लिये विशेष तौर पर प्लानिंग करते है वह इसे अपने जीवन का सबसे यादगार लम्हा बनाना चाहते है | नवविवाहित कपल अपने हनीमून के लिये अपनी प्लानिंग के अनुसार जगह चुनते हैं कई लोग इसके लिए अन्य देशो में भी जाते है | क्या आप जानते है की हनीमून क्यों मनाया जाता है ? अगर आप नहीं जानते तो आज हम आपको इसी बारे में बताइयेगे |
जानिए क्यों मनाया जाता है हनीमून
* हनीमून पीरियड नवविवाहित कपल्स को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का, आपस में एक-दूसरे को जानने का मौका देता है | शादी के बाद लोग अक्सर परिवार की ज़िम्मेदारियों के बंधन में बंध जाते हैं | उन्हें एक दूसरे के लिए वक्त नहीं मिल पता है |
इसलिए शादीशुदा ज़िंदगी की शुरूआत ही हनीमून से की जाती है |
* ये पल पति और पत्नी के रूप में एक मज़बूत बॉन्ड क्रिएट करने का अच्छा वक्त होता है | कुछ लोगों की हनीमून को लेकर गलत धारणाये भी है लोग सोचते है की हनीमून यानी की सेक्स, लेकिन ये ज़रूरी नहीं है, हालांकि सेक्स हनीमून का एक ज़रूरी हिस्सा हो सकता है लेकिन इसे पूर्ण रूप से जोड़कर देखना गलत है |
* हनीमून को आप लोग अपनी आने वाली ज़िदंगी की शुरूआत से पहले वार्मअप के तौर पर भी ले सकते हैं | यकीन मानिए, इस वार्मअप की यादें जिन्दगी भर यादगार व शानदार रहेगी |
* कुछ लोग हनीमून पीरियड को रोमांटिक वेकेशन मानते हैं तो कुछ लोग इसे शादी के बाद रिलैक्स होने का एक ज़रिया, इस बारे में लोगो की राय अलग-अलग हो सकती है | लेकिन हनीमून आज के वक्त में सभी शादीशुदा कपल्स की लाइफ का एक प्यारा सा हिस्सा है |