दुनिया में सबसे बड़ी बीमारी है तो वो है, मोटापे की | अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मोटापे से ग्रषित लोग भारत ने है | मोटापा ना सिर्फ शरीर को बीमार करता है, बल्कि ज़िंदगी पर ब्रेक भी लगा देता है | कभी जोड़ों में दर्द, तो कभी बदहजमी, कभी चलने में दिक्कत, तो कभी एक जगह पर बैठकर उठ ही ना पाना. मोटापा धीरे-धीरे जिंदगी को थाम देता है |
लेकिन कई ऐसे लोग है जिन्होंने इस ब्रेक को तोड़ जिंदगी को फिर से पटरी पे ले आये है, और दूसरे लोगो के लिए मिसाल बन गए है | ऐसा ही कमाल कर दिखाया है राजस्थान के शहर जोधपुर के एक मारवाड़ी कपल ने जिन्होंने मोटापे को बाय-बाय बोल ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है कि आप भी देखते ही रह जाएंगे |
राजस्थान में बनने वाले घी और तेल में डूबे पकवानों से हर कोई वाकिफ है | दाल-बाटी-चूरमा, कचौड़ियां, घेवर, दाल बाफले जैसे प्रसिद्ध भोजन मोटापा बढ़ाने में बहुत ही सहायक होते है | लेकिन इस कपल ने इन भारी पकवानों से दूरी बनाकर कई किलो वजन कम किया है |
आदित्य शर्मा, उम्र 40 का वजन 72 किलो और उनकी पत्नी गायत्री शर्मा का वजन 62 किलो था | अब गायत्री का वजन 10 किलो कम हो गया है, और आदित्य शर्मा के सिक्स पैक एब्स भी आ गए है | अब दोनों मिलकर जोधपुर में जिम चलाते है, खुद फिट होने के साथ-साथ अब वो बाकियों की भी मदद कर रहे है |