Category Archives: Spiritual
बिगडे काम संवारने के लिए चैत्र नवरात्रि में जरुर करें ये महाउपाय, होगी हर मनोकामना पूरी
Mar 25 2019
चैत्र नवरात्रि शुरु होने वाली है, देवी के भक्त नवरात्रि की तैयारी में जुट गये हैं | नवरात्रि के नौ दिन नवदुर्गा की विशेष आराधना की जाती है | इस साल नवरात्रि 6 अप्रैल से शुरु हो रही है | नवरात्रि के नौ दिनों के लिए कहा जाता है कि देवी दुर्गा इन दिनों में धरती पर विचरण करती है, जिस कारण से जो भी इनको प्रेम से पुकारता है तो ये अपने भक्त के पास जरुर जाती है |
नवरात्रि में देवी पूजा के साथ ही कुछ विशेष उपाय किये जाते हैं, जिन उपायों को बेहद शुभ माना जाता है और इनको करने से जीवन की सारी परेशानी का अंत होता है | आज हम इस लेख में नवरात्रि के दिनों में किये जाने वाले उपायों के बारे में बता रहें हैं जिन उपायों को करने से लाभ मिलेगा | वैसे भी नवरात्रि के नौ दिन धन लाभ के लिए किये जाने वाले विशेष उपायों के लिए शुभ समय माना जाता है |
चैत्र नवरात्रि पर यहां बताए उपायों को करने से आपकी किस्मत बदल जाएगी और आपके सारे बिगड़े काम सवरने लगेंगे | आइये जानते हैं नवरात्रि के नौ दिन के विशेष उपायों के बारे में-
1. नवरात्रि के दिनों में हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें |
2. नौ दिनों में घर के मंदिर में अखंड दीपक जलाएं व सुबह शाम मंदिर में घी व तेल का दिपक जरुर जलाए और इसमें चार लौंग डाल दें |
3. नवरात्रि में पंच मेवे लाल चुनरी में रखकर माता रानी को अर्पित करें व देवी मंदिर में लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं |
4. नवरात्रि में देवी के सामने ताजे पान के पत्ते पर सुपारी और सिक्का रखकर अर्पित करें |
5. देवी दुर्गा को 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाएं | मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी को अर्पित करें और फिर उसे गरीबों में बांट दें |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर