हमारे देश में चमत्कारी मंदिरों में से एक मंदिर राजस्थान के अचलेश्वर में भी स्थित हैं. भारत में कहीं ना कहीं कोई न कोई मंदिर है जो अपने आप में ही एक रहश्य है | आज हम ऐसे ही एक शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं | जिसकी एक अनोखी ही कथा है. हम आपको राजस्थान में स्थित अचलेश्वर महादेव के ऐसे ही एक अनोखे चमत्कारी शिवलिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिन में कई बार अपना रंग बदलती रहती हैं. इसके बारे में आपने सुना ही होगा और अगर नहीं जानते हैं तो बता दें कि कहाँ पर है ये मंदिर..
दरअसल, राजस्थान के धौलपुर जिले के अचलेश्वर महादेव का मंदिर अपने आप में एक अजूबा है | यह स्थान चम्बल के बीहड़ों के नाम से प्रसिद्ध है. इन्ही बीहड़ों के दुर्गम रास्तों से चलकर इस मंदिर तक पहुंचा जाता है | इस मंदिर की खासियत है की यहाँ पर जो शिवलिंग स्थापित है वह दिन में तीन बार अपना रंग बदलती है यकीन कर पाना मुश्किल है लेकिन आपको बता देते हैं कैसे रंग बदलती हैं |
इस मंदिर के शिवलिंग का रंग सुबह के समय लाल होता है, दोपहर में इसका रंग केसरिया हो जाता है तथा जब शाम होती है तो यह अपने आप सांवले रंग का हो जाता है. इस शिवलिंग के रंग बदलने का कारण क्या है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है. इस मंदिर की मान्यता है की जो भी अविवाहित यहाँ पर अपने विवाह की कामना लेकर आता है उसकी कामना जल्द ही पूरी होती है |