Category Archives:  Spiritual

आखिर क्यों सात दिन पहले ही इस मंदिर की छत टपकने लग जाती हैं..जानिए...

Apr 09 2019

Posted By:  Amit

विश्व में भारत को सबसे ज्यादा आस्थाओं का देश माना जाता है, यहां आपको हर गली - मोहल्ले में मंदिर देखने को मिल सकते हैं | भारत में आज भी कई मंदिर ऐसे है जो अपने आप में रहस्य है, इन्ही में से एक मंदिर उत्तर प्रदेश के कानपूर में आज भी मौजूद हैं जो बारिश की सटीक भविष्यवाणी करने के लिए पहचाना जाता हैं | स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया गया की अगर बारिश होने वाली हो तो इस मंदिर की छत चिलचिलाती धुप में भी टपकने लगती है और बारिश शुरू होते ही मंदिर की छत से पानी का टपकना बंद हो जाता हैं | 


यह मंदिर उत्तर प्रदेश के कानपूर के विकासखण्ड गांव से ठीक तीन किलोमीटर दूर भीतरगाँव में मौजूद है, इस मंदिर को भगवान जगन्नाथ के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता हैं | इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ की बलदाऊ और सुभद्रा की काले चिकने पत्थरों की मूर्तियाँ आज भी विराजमान है, यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए आते हैं | मंदिर के प्रांगण में भगवान सूर्यदेव और पद्मनाभम की मूर्तियां भी विराजमान हैं |

  
यहां भीतरगांव के स्थानीय नागरिकों द्वारा भगवान जगन्नाथ की यात्रा बड़ी ही धूम - धाम से निकाली जाती हैं, लोगों की आस्था भगवान के प्रति काफी लंबे समय से जुड़ी हुई हैं | यहां के स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बारिश होने के छ: - सात दिन पहले ही मंदिर की छत से पानी की बूंदे टपकना शुरू हो जाती है, इतना ही नहीं वहां के लोगों ने बताया की मंदिर की छत से जिस आकर की बूंदे टपकती है, ठीक उसी आकर की बारिश की बूंदे टपकती हैं | भगवान की ऐसी लीला के आगे वैज्ञानिक भी नतमस्तक होने पर मजबूर हो जाते है, मंदिर के पुजारी का कहना है की पुरातत्व विभाग के लोग और वैज्ञानिक कई बार यहां आये,लेकिन उन्हें भी यहां से खाली हाथ जाना पड़ा |  
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर