Category Archives:  Spiritual

ऐसा मंदिर जहां सिर फुड़वाने से पूरी होती हैं मनोकामना..जानिए कैसे...

Apr 10 2019

Posted By:  Amit

भारत देश में श्रद्धा और आस्था तो लोगों में कूट - कूट के भरी हुई हैं, लोगों की आस्था उन्हें कुछ भी करने को मजबूर कर देती हैं | हमारे देश में मंदिर भी बहुत है जिससे हमें अलग - अलग धर्मों की आस्था देखने को मिलती हैं | भारत में ऐसे तो कई धर्मों की आस्था देखी होगी, लेकिन आपने कभी सर फुड़वाने की परम्परा नहीं देखीं होगी | भारत के आज ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं  जहां पंडितजी सर पर नारियल फोड़ते है और लोग ऐसी परम्परा को निभाते आ रहे है और वे अपना सर फुड़वाते हैं |





बात कर रहे है तमिलनाडु के महालक्ष्मी अम्मन मंदिर में भक्तों द्वारा मांगी जाने वाली मन्नत के बारे में , जहां भक्तों द्वारा मन्नत मांगने के बाद पुजारी से सर पर नारियल फुड़वाया जाता हैं | इस मंदिर की यह परम्परा कई वर्षों से चली आ रही है, इस मंदिर की काफी मान्यता है इसलिए लोग यहां मन्नत मांगने के बाद अपने सर पर नारियल फुड़वा के जाते हैं | महिलायें और बच्चे भी इस मंदिर में मन्नत मांगने यहां आते है, महालक्ष्मी अम्मन मंदिर तमिलनाडु के करूर जिले के कृष्णरायपुरम में स्तिथ हैं | इस मंदिर के प्रति लोगों में इतनी श्रद्धा है कि यहां काफी संख्या में लोग यहां मातारानी के दर्शन के लिए दूर - दूर से यहां आते हैं | 


मातारानी के इस मंदिर में नारियल तोड़ने की परम्परा एक फेस्टिवल के दौरान निभाई जाती हैं, जिसमें यहां और अन्य राज्यों से आये हुए लोग हिस्सा लेते हैं | हजारों संख्या की तादाद में श्रद्वालु इस फेस्टिवल में हर साल भाग लेते हैं, नारियल फोड़ने की प्रथा के बाद हल्दी की परम्परा निभाई जाती हैं | आस्था के चकर कई श्रद्धालु घायल भी हो जाते है,ऐसे में मंदिर समिति के सदस्यो द्वारा घायलों के सर पर ' विभूति ' और हल्दी लगाई जाती है जिससे उनको दर्द कम महसूस हो |  
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर