Category Archives:  Spiritual

आखिर क्यों कि जाती है खंडित शिवलिंग की पूजा..जानिए इसके बारे में...

Apr 10 2019

Posted By:  Amit

किसी भी मंदिर में खंडित मूर्ति की पूजा नहीं की जाती और ना ही मूर्ति को मंदिर में रखा जाता हैं | लेकिन भारत का एक ऐसा मंदिर जिसमें खंडित मूर्ति की पूजा की जाती हैं | शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी के महाकालेश्वर शिव मंदिर के मठ में खंडित मूर्ति की पूजा की जाती है, इस खंडित मूर्ति की पूजा को यह के लोग शुभ मानते हैं | 


कौशाम्बी के लोगों ने बताया की मंदिर में खंडित शिव मूर्ति की पूजा करने से मनोकामना भी पूरी होती हैं | कौशाम्बी के महाकालेश्वर मठ स्थित शिव मंदिर में आज भी खंडित शिवलिंग वहां मौजूद है, इस मंदिर के पुजारी ने बताया की मंदिर में खंडित शिवलिंग की पूजा करने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती हैं | यह पूजा खास सावन के महीनें की जाती है, भक्त अपने आराध्य देव भगवान शिव की विशेष पूजा करते हैं | यहां के लोगों का मानना है कि इस शिवलिंग को महाभारत काल में पांडव पुत्रों ने अज्ञातवास के दौरान इसे यहां देखा था |

कालान्तर में औरंगजेब ने मंदिर पर चढ़ाई करके शिवलिंग को नस्ट कर दिया था | उसी समय खंडित दिव्य शिवलिंग के अंदर से हजारों की संख्या में बर्रे निकली थी, वही बर्रे औरंगजेब की सेना कहर टूटकर बरसी | दिव्य शिवलिंग के बर्रो से औरंगजेब की काफी सेना मारी गयी बची हुई सेना मैदान छोड़कर भाग गयी थी | खंडित शिवलिंग के प्रति लोगों की श्रद्वा जुड़ी हुई हैं, लोगों की शिवलिंग की पूजा के बारे में कहना हैं कि जिसमें आस्था जुड़ी हो उसमें दोष नहीं देखा जाता हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर