Category Archives:  Spiritual

यहां साल में दो बार होते हैं मां के चरणों के दर्शन..जानिए...

Apr 18 2019

Posted By:  AMIT

भारत में भगवान के प्रति काफी श्रद्धा देखने को मिलती है, इसका पता यहां के हर घर और गली में आपको मंदिर देखने को मिल जाने से चलता हैं | ऐसा एक मंदिर महाराष्ट्र के चौपटिया स्थित मां सदोहन देवी माता के मंदिर से चल जाता हैं, इस मंदिर का रिवाज हैं कि यहां मां सदोहन माता के पैर के दर्शन श्रद्धालुओ को साल में सिर्फ दो बार करवाए जाते हैं | इस मंदिर में मां के पैरों के दर्शन एकादशी जो नवरात्र के अगले दिन आती हैं उस दिन मां के पैरों के दर्शन श्रद्धालुओ को करवाए जाते हैं | 


चौपटिया माता के मंदिर का गेट सुबह 5 बजे खुलता हैं, लेकिन श्रद्धालु 5 बजे से पहले आकर माता के दर्शन के लिए लाइन में लगे रहते हैं | हर बार मंदिर में कार्यक्रम हरिद्वार के गायत्री परिवार के द्वारा करवाया जाता हैं, गायत्री परिवार द्वारा गायत्री महामंत्र के साथ पूजा अनुष्ठान करवाया गया | इस बार श्रद्धालुओ द्वारा मंदिर में 1008 द्वीप प्रजलित किये गए थे, माता के मंदिर में दोनों नवरात्र के बाद की एकादशी को ही मां के चरणों के दर्शन करवाए जाते हैं | माता की श्रद्धा का पता इस बात से चल जाता हैं कि देश - विदेश लाखों लोग माता के दर्शन के लिए यहां आते हैं, एकादशी पर जब माता के पैरों के दर्शन करते हुए जो भी मंन्नत मांगते हैं वह पूरी हो जाती हैं | 

इस मंदिर में मां सदोहन माता के साथ - साथ भगवान जगन्नाथ की भी पूजा की जाती हैं और हर भगवान जगन्नाथ की भव्य यात्रा भी निकली जाती हैं | माता सदोहन देवी को मिठाई के साथ - साथ फलों का भी भोग लगाया जाता हैं, नवरात्र की एकादशी के बाद माता के पैरों को फिर से ढक दिया जाता हैं | नवरात्र की एकादशी पर माता की मूर्ति का भव्य शृंगार देखने पर और भी आकर्षक लगता हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर