Category Archives:  Spiritual

भारत का एक मात्र ऐसा मंदिर जहाँ देवी मां को चढ़ाई जाती हैं चप्पलों की माला..आखिर क्यों जानिए

Apr 18 2019

Posted By:  AMIT

भारत में आज भी बहुत से ऐसे मंदिर हैं जो अपने आप में रहस्य हैं या फिर उन मंदिरों की अलग अजीब नियम बने होते हैं | ऐसा ही एक मंदिर कर्नाटक के गुलबर्ग जिले में लकम्मा देवी का मंदिर हैं जो अपने अजीब नियमों के लिए जाना जाता हैं, इस मंदिर में हर साल ' फुटवियर फेस्टिवल ' मनाया जाता हैं | जिसमे अलग - अलग राज्यों व गांवों से लोग भगवान को चप्पल चढ़ाने मंदिर आते हैं | चप्पलों की माला..आखिर क्यों जानिए 



इस फेस्टिवल में ' गोला बी ' नामक गांव के लोग बढ़ - चढ़कर हिस्सा लेते हैं | इसलिए यह मंदिर इस अजीब से फेस्टिवल के लिए प्रसिद्ध हैं |इस बार इस फेस्टिवल को दिवाली के छ: दिन बाद आयोजित किया गया था | इस मंदिर के पुजारी के अनुसार इस मंदिर की मान्यता हैं कि जो भी आप मन्नत मांगते हो वह पूरी हो जाने के बाद आप को मंदिर के अंदर स्थित पेड़ पर चप्पल चढ़ानी पड़ती हैं | इस मंदिर में शद्धालु शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के भोजन का भोग भी लगाते हैं, लोगों की मान्यता हैं कि ऐसा करने से काली बुरी शक्तियो का अंत हो जाता हैं |



मंदिर के पास स्थित लोगों ने बताया कि उनके पूर्वज बताते थे कि इस मंदिर में पैरों और घुटनों का दर्द हमेसा के लिए दूर हो जाता हैं अगर इस मान्यता को पूरा कर लेते हैं तो | इस मंदिर में हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मो के लोग माता के मंदिर में भोग और चढ़ावा दोनों चढ़ाते हैं | मंदिर के पुजारी ने बताया कि माता भक्तों द्वारा चढ़ाई गयी चप्पलों को रात में पहनकर घूमती हैं और उनकी रक्षा करती हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर