Category Archives:  Spiritual

देवी मां का घण्टी वाला अनोखा मंदिर, जहां मूर्ति नहीं हैं फिर भी पूरी होती है मनोकामना..

Apr 21 2019

Posted By:  AMIT

भारत की हर एक गली-महौले में मंदिर देखने को मिल जायेगा और हर मंदिर का एक अलग महत्व व इतिहास देखने वह सुनने को मिलता हैं | लेकिन UP के लखनऊ में माता का एक ऐसा मंदिर है जहां कोई मूर्ति व प्रतिमा नहीं है, लेकिन लाखों श्रद्धालु हर साल माता के मंदिर में हजारों किलोमीटर दूर से दर्शन करने वह मन्नत मांगने यहां आते हैं | लखनऊ में सुल्तानपुर रोड पर अर्जुनगढ़ गांव के किनारे बने पुल के ऊपर स्थापित इस मंदिर को ' मरी माता ' के मंदिर के नाम से जाना जाता हैं | 


UP के लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे अर्जुनगढ़ गांव में कई दशकों से ये मंदिर विराजमान हैं, यह मंदिर मुख्य सड़क पर बने होने के कारण अन्य जिलों और राज्यों से आने वाले राहगीर भी माता के मंदिर में मथा टेकने के बाद ही आगे जाते हैं | मंदिर में असंख्यक घण्टे भी मंदिर के आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं, इस मंदिर के गर्भगृह में न तो कोई प्रतिमा हैं और न ही किसी देवता की फोटो हैं | मंदिर के इतिहास के बारे में लोगों के अलग-अलग विचार हैं, मंदिर के पुजारी के अनुसार यहां एक महिला के सती होने की बात बताई जाती हैं | यहां मन्नत पूरी होने के बाद मंदिर में घण्टी चढ़ाई जाती हैं जिससे यहां के लोग घंटियों के कारण घण्टी वाले मंदिर के नाम से जानते हैं | 

माता के मंदिर में नवरात्र के दौरान आरती के लिए अलसुबह ही मंदिर को खोल दिया जाता हैं, इसके बाद मंदिर में दर्शन के लिए लम्बी कतारे लग जाती हैं | दर्शन का यह सिलसिला देर रात तक चलता हैं, नवरात्र के दौरान मंदिर में संध्या आरती का नजारा भी अत्यंत अध्भुत वह मनमोहक होता हैं | रामनवमी और हिन्दू नववर्ष के अवशर पर भव्य मेले और जवाबी कीर्तन का आयोजन किया जाता हैं वहीं कीर्तन के दूर-दूर से आये कलाकार माता की अपने गीतों से उपासना करते हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर