Category Archives: LifeStyle
एक पब्लिक टॉयलेट से ज्यादा एटीएम मशीन गन्दी होती है, हो सकती है ये गंभीर बीमारी..जानिए कैसे
Apr 29 2019
आज विश्वभर में नए और आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है और इन मशीनों से ज्यादा गंभीर बीमारियां होने लगी हैं | आज के इस दौर में एटीएम हर किसी की जरूरत है हर रोज लाखों लोग एटीएम मशीन से ट्रांजेक्शन करते हैं | अगर ऐसे आपको कहां जाए एटीएम इस्तेमाल करने से आप गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते है तो आप इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे पर ये सच बात हैं |
ये बात एक रिसर्च करने वाली टीम ने बताया है उन्होंने कहां की एटीएम मशीन पर गंभीर बीमारी फैलाने वाले कीटाणु मौजूद होते हैं |विश्व की एक रिसर्च टीम ने बताया की हमारे फ़ोन स्क्रीन पर उतने कीटाणु होते है जितने टॉयलेट सीट पर होते हैं | लेकिन लोग फ़ोन को लेकर अभी भी जागरूक नहीं हुए है लेकिन इस खतरनाक कीटाणु से आप कहां तक बच सकते हैं | इस नई रिपोर्ट को देखकर दुनियाभर के वैज्ञानिक भी चौक गए कि एक एटीएम मशीन पर टॉयलेट सीट से ज्यादा कीटाणु होते है और इस कारण आप गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं |
रिसर्च में पाया गया कि एटीएम मशीन के की-पैड्स यानि बटनों पर पब्लिक टॉयलेट सीट्स की तरह ही कीटाणु मौजूद रहते हैं | ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने बताया कि एटीएम मशीन के और पब्लिक टॉयलेट के सर्वे में इनकी तुलना की और दोनों सर्वे में ऐसे कीटाणु पाए गए जिनसे डायरिया जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती हैं | ब्रिटेन यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायलॉजिस्ट रिचर्ड हैसिंग ने बताया कि ये परिणाम देखकर वे भी चौक गए थे | एटीएम मशीन पर वैसे ही बैक्टीरिया थे जैसे एक पब्लिक टॉयलेट में होते हैं |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर