Category Archives: LifeStyle
नाई की दुकान पर काम करती है बहनें, दूसरी और लिंग संबंधी रूढ़ियों पर सवाल खड़े करता जिलेट का नया ऐड..
May 01 2019
भारत में इस साल जनवरी में जिलेट (ब्लेड कम्पनी) का एक ऐड आया जिसने मर्दानगी के बारे में पहले से मौजूद धारणाओं को चुनौती दी | इस जिलेट कम्पनी के ऐड ने लिंग समानता की स्थिति पर सवाल खड़े किए और ' लड़के तो लड़के रहेंगे ' जैसे जहरीलें विज्ञापनों को खत्म करने कोशिश की थी | जिलेट कम्पनी का यह ऐड (विज्ञापन) इंटरनेट पर वायरल हो गया और इसने कई विवाद खड़े कर दिए |
अब जिलेट कम्पनी को एक नया ऐड आया है, जो रोजगार व नौकरी में लिंग सबंधी रूढ़ियों (पुरानी परम्पराओं) पर सवाल खड़े कर रहा हैं | जिलेट (ब्लेड कम्पनी) ने 26 अप्रैल को अपने यूट्यूब पेज पर एक नया विज्ञापन(ऐड) पोस्ट किया है, इस ऐड में 2 लड़कियों के बारे में बताया गया है जो उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव बनवारी टोला में नाई की दुकान पर काम करती हैं | अगर आप इस गांव बनवारी टोला को गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको बस इन दोनों लड़कियों की नाई दुकान में काम करते वक्त की फोटो दिखाएगा | इस गांव की ये लड़कियां ऐसे पेशे को अपनाकर ' लिंग संबंधी रूढ़ियों ' को चुनौती देती नजर आ रही है, जिस काम को सामान्य तौर पर महिलाओं के लिए नहीं माना जाता हैं |
इस कम्पनी के विज्ञापन की शुरूवात एक छोटे से बच्चें से होती है जो हमारा ध्यान इस दुकान की और खींचता है, कि कुछ काम महिलाओं के लिए नहीं बने हैं | इस वीडियो में पुराने समय से चले आ रहे महिलाओं और पुरुषों के अलग-अलग कामों को दिखाया गया है, पुराने समय में मसलन पुरुष कुश्ती करते है और व्यापार पर उन्हें अपना हक़ मिलता हैं | तो वहीं महिलाओं की जिम्मेदारी पानी लाना और घर का चूल्हा-चौका करने जैसे काम थे | इसके बाद जिलेट कम्पनी का यह वीडियो एक नाई की दुकान, जिसे दो बहनें चला रही है, के जरिए इस सोच को चुनौती देने की कोशिश करता हैं |
दुकान में नाई का काम कर रही लड़की को देखकर बच्चा अपने पिता से पूछता है- बापू ये लड़की होकर उस्तरा चलाएगी ? इस पिता कुछ सोचते हुए जवाब देते है- अरे बेटा उस्तरें को क्या पता चलाने वाला लड़का है या लड़की | इस वीडियो की सबसे खास बात है कि नाई की दुकान में जिन लड़कियों को दिखाया गया है, ये वहीं दोनों लड़कियां है जिनकी कहानी पर ये विज्ञापन बनाया गया हैं | ये दोनों लड़कियां उस वक्त किशोर थी जब पिता के बीमार पड़ने पर उन्हें दुकान संभालनी पड़ी | शुरूवात में दोनों लड़कियों ने लड़को जैसा पहनावा रखा, लेकिन धीरे-धीरे गांव के लोगों ने उन्हें स्वीकार कर लिया | इसी साल जनवरी में सरकार द्वारा दोनों बहनों को ' बाधाओं से जूझने के लिए ' पुरस्कार से सम्मानित भी किया |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर