Category Archives: LifeStyle
पुरुषों की दाढ़ी में कुत्तों के बालों से ज्यादा खतरनाक बैक्टीरिया मौजूद रहते है, रिसर्च के मुताबिक..
May 02 2019
समय के साथ फैशन का ट्रेंड भी बदल रहा है, फैशन ट्रेंड में काफी बदलाव आया है पहले जहां पुरुष क्लीन शेव रखना पसंद करते थे | अब वहीं पुरुष करीने से कटी दाढ़ी उन्हें माचोमैन का लुक देती है, अपने इस खास लुक को मेंटेन रखने के लिए पुरुष घंटों पार्लर में बीताते है और इसके अलावा शेविंग किट का भी इस्तेमाल करते हैं | ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां भी ऐसी होती है जो अपने बॉयफ्रेंड या पति की दाढ़ी पर जान छिड़कती है, उन्हें पुरुष मित्र की दाढ़ी का स्पर्श करना अच्छा लगता हैं | लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पुरुषों की दाढ़ी में सबसे ज्यादा कीटाणु होते हैं |
एक रिसर्च में पता चला है कि पुरुषों की दाढ़ी में कुत्ते के बालों से ज्यादा ख़तरनाक और ताकतवर बैक्टीरिया मौजूद होते हैं | यह बैक्टीरिया पुरुष और उसके साथ संबंध बनाने वाली लड़की दोनों को तेजी से संक्रमित करता है, क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लन्दन के शोधकर्ताओं ने बताया कि इस रिसर्च में हमने 18 से 76 साल तक के पुरुषों को शामिल किया, रिसर्च में तक़रीबन 18 पुरुषों की दाढ़ी के बालों का सैंपल लिया और 30 कुत्तों के बालों का सैंपल लिया गया | इस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि पुरुषों की दाढ़ी में बैक्टीरिया का स्तर कुत्तों के बालों के मुकाबले कहीं ज्यादा होता है और साथ ही ये बैक्टीरिया काफी पॉवरफुल और तेजी से फैलने वाले कीटाणु होते हैं | शोधकर्ताओं के अनुसार, पुरुषों द्वारा कई बार साफ-सफाई के बावजूद भी उनकी दाढ़ी में ख़तरनाक बैक्टीरिया फंसें रहते हैं |
यह बैक्टीरिया सीधे हमारी स्कीन पर टच होने के कारण इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता हैं | ' बर्मिंघम ट्राइकोलॉजी सेंटर के स्पशलिस्ट कैरल वाकर ' ने इस पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहां कि चेहरे पर दाढ़ी, मूंछ या नाक के भीतर बाल हो, इनमें मौजूद कीटाणु सीधे त्वचा के सम्पर्क में रहते हैं | रिसर्चर रॉन कटलर ने जानकारी देते हुए कहां कि जो पुरुष दाढ़ी रखना पसंद करते है, कई बैक्टीरिया दाढ़ी के बालों में छिपे रहते हैं | जो पुरुष क्लीनशेव होते है उनकी अपेक्षा दाढ़ी वाले पुरुष ज्यादा बीमार पड़ते है रिसर्च में इस बात का खुलासा भी हुआ कि पुरुषों की बड़ी दाढ़ी में स्टेफलोकोक्स नामक खतरनाक बैक्टीरिया तेजी से पनपता है और इससे त्वचा संबंधित कई रोग व संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता हैं |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर