Category Archives:  LifeStyle

इस हार्मोन की वजह से महिलाओं को आती है पुरुषों की तरह दाढ़ी-मूछ, इस उपाय से मिलेगा छुटकारा..

May 07 2019

Posted By:  AMIT

अक्सर महिलाएं खूबसूरती को लेकर काफी सजक रहती है इसके लिए वे हर-तरह के क्रीम व कॉस्मेटिक चीजों का इस्तेमाल करती हैं | लेकिन कभी-कभार महिलाओं के पुरुषों की तरह चेहरे पर बाल आने शुरु हो जाते है, जोकि उनके फेश पर देखने में ही बेहद अजीब और भद्दे लगते है, महिलाओं में इन अनचाहे बालों की समस्या को ' हिर्सुटिज़्म ' नाम दिया गया हैं | इस बीमारी में महिलाओं के चेहरे, ठुड्डी, ब्रेस्ट और पीठ पर बाल आने लगते है, आइए जानते है आखिर ऐसा क्यों होता है और किस तरह आप इन बालों से छुटकारा पा सकते हैं | 


आनुवांशिक कारण हो सकते है जिम्मेदार
हिर्सुटिज़्म की बीमारी के पीछे आनुवांशिक कारण भी जिम्मेदार हो सकते है, अगर परिवार में पहले भी किसी को इस तरह की बीमारी हो चुकी है तो आनुवांशिक कारणों की वजह से महिला को भी यह बीमारी हो सकती हैं | 

दवाइयों की वजह से
कई बार कुछ दवाईया ऐसी होती है कि जिनके सेवन से बॉडी में एंड्रोजन हार्मोन का तेजी से निर्माण होने लगता है, जब हार्मोन का असंतुलन बिगड़ जाता है या पैदा होता है तो इस वजह से महिलाओं में अनचाहे बालों की समस्या आने लगती हैं | 

मेनोपॉज और प्रेगनेंसी
कभी-कभार गर्भवती महिला और मेनोपॉज के समय महिलाओं के शरीर में आंतरिक रूप से कई बदलाव आते है जिनमें से एक हार्मोन का असंतुलन भी हो सकता हैं | 


एंड्रोजन हार्मोन है जिम्मेदार
कई बार महिलाओं में अनचाहे बालों की समस्या के पीछे एंड्रोजन हार्मोन जिम्मेदार हो सकता है, शरीर में गड़बड़ी की वजह से एंड्रोजन हार्मोन तेजी से बनने लगता हैं | जिस वजह से महिला के शरीर में तेजी से बदलाव होते रहते है इस हार्मोन को मेल हार्मोन भी कहते है, एंड्रोजन हार्मोन के बढ़ने से चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं | जिससे महिलाओं को अनचाहे बालों की समस्या से सामना करना पड़ता हैं | 

इस तरह मिलेगी अनचाहे बालों से मुक्ति
महिलाएं हमेसा अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्के अपना सकती है जैसे पानी में निम्बू का रस और चीनी मिलाकर तब तक गर्म करें जब तक पानी पूरी तरह से उबल नहीं जाए | इस पानी के ठंडा होने के बाद इसे प्रभावित भाग पर लगाए और 20-25 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दे, इसके बाद ठन्डे पानी के छपाके मारते हुए चेहरा धो ले, ऐसा करने से अनचाहे बालों की समस्या अपने आप ठीक हो जाएगी | 


महिलाओं को अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए केले और ओटमील को अच्छी तरह से मिक्सी में डालकर ब्लेंड कर ले, अब इस मिक्सर को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें | इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले, गर्भावस्था और मेनोपॉज के दौरान भी महिलाओं के हार्मोन में बदलाव होते रहते है जिसके कारण इस बीमारी के बढ़ने के चांसेस बढ़ जाते हैं | हालांकि ऐसा काफी कम मामलों में देखने को मिलता है इससे आपकी त्वचा में चमक भी आएगी और इन अनचाहे बालों से भी मुक्ति मिल जाएगी | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर