Category Archives: LifeStyle
कबूतरों के कारण लोगों के फेफड़ो में हो रहा संक्रमण डॉक्टरों को भी नहीं समझ आ रही बीमारी..
May 07 2019
किसी जमाने में हमारे अपनों तक संदेश पहुंचाने के काम आने वाले कबूतर आज संक्रामक बीमारी के संवाहक हो गए है, डॉक्टरों के अनुसार कबूतरों की बढ़ती आबादी शहर में लोगों के फेफड़ो में संक्रमण का कारण बन रही हैं | देश के कई अस्पताओं में श्वास संबंधी बीमारी को लेकर काफी लोग अस्पतालों में आ रहे है, इस श्वास की बीमारी और खासी को लेकर जहां मरीज अस्थमा और टीबी को लेकर अपना इलाज करवाने अस्पताल आ जाते हैं | लेकिन जांच के दौरान उन्हें कबूतरों के द्वारा संक्रमण होने की बात सामने आ रही हैं |
डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी को चिकित्सीय भाषा में हाइपरसेंसेटिव न्यू मोनाइटस कहते है कबूतर के द्वारा माइक्रो हैदर से फेफड़ो में सकुंचन और सूजन भी आ जाती हैं | डॉक्टरों के मुताबिक कबूतरों के इस संक्रमण के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है डॉक्टरों के अनुसार कबूतरों की बीट सूखने के बाद डस्ट बनकर हवा के साथ लोगों के फेफड़ो में जा रही हैं | इस बीमारी में थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर उसको हमेशा के लिए ऑक्सीजन मास्क के सहारे जीवन गुजारना पड़ सकता है और वहीं इस बीमारी के उपचार के दौरान मरीजों को आइसोलेटेड रखा जाता है तथा मरीज को स्टेरॉइड ऑक्सीजन देकर उपचार(ट्रीटमेंट) किया जाता हैं | डॉक्टरों ने बताया कि, आमतौर यह बीमारी कबूतरों को दाना डालते वक्त या जिस जगह कबूतर रहते है उन लोगों में इस बीमारी के लक्षण ज्यादा पाए जाते हैं | डॉक्टरों ने बताया अधिकतर लोगों को इस बात कि जानकारी नहीं रहती कि उनके आसपास रहने वाले कबूतर भी उनकी बीमारी का कारण बन सकते हैं |
इस बीमारी का प्रकोप तेजी से फेल रहा है शुरु में जांच करने पर डॉक्टरों को भी इस बीमारी का पता नहीं चला और यह बीमारी उनके भी समझ नहीं आई थी | जब टेस्ट किया गया तब इस बीमारी संक्रमण का पत्ता चला था, डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी के लक्षण सबसे पहले खांसी आना, सांस फूलने लगना और सिर दर्द करना इसके लक्षण हैं | अभी हाल ही में जिस तरह से यह बीमारी सामने आई है, उससे डॉक्टरों के सामने भी इस बीमारी के समुचित उपचार की चुनौती है, वहीं बीमारी के साथ ही इसके उपाय के लिए क्या कारगर कदम उठाये जा सकते है इस पर भी गहन शोध की आवश्कयता हैं |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर