Category Archives:  LifeStyle

गर्भवती महिलाओं के सिगरेट पीने से हो सकते है बच्चे इस बीमारी के शिकार, रिसर्च का खुलासा..

Jun 06 2019

Posted By:  AMIT

अब एक नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि गर्भवती महिलाओं के सिगरेट पीने से उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को अस्थमा हो सकता है, अगर वे गर्भावस्ता में सिगरेट पीती है तो उनके होने वाले बच्चे को अस्थमा के साथ-साथ सांस लेने में भी तकलीफ होती हैं | इससे बच्चे पर खतरा बढ़ जाता है, वहीं सिगरेट पीने से होने वाले बच्चों का विकास भी प्रभावित होता हैं | इस रिसर्च का प्रकाशन 'फ्रंटियर्स जेनेटिक्स में प्रकासित हुआ था |


आपको बता दें इस वक्त दुनियाभर में अस्थमा का खतरा बढ़ता जा रहा है, ब्रिटेन में 54 लाख लोग अस्थमा की बीमारी से जूझ रहे हैं | इस शोध को ताईवान के हो-जीन हॉस्पिटल में किया गया है, शोध में हिस्सा लेने वाले डॉक्टर चिह च्यांग वू का कहना है कि छह साल से बड़े 756 बच्चों को मेडिकल परीक्षण के जरिये यह रिसर्च की गई हैं | वहीं इन बच्चों का डीएनए टेस्ट भी किया गया है इसकी रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि सिगरेट नहीं पीने वाली महिलाओं की तुलना में इन गर्भवती महिलाओं में अस्थमा का खतरा ज्यादा बना रहता हैं | वहीं जीन बच्चों के पिता दिन में 20 सिगरेट पीते है उनके बच्चों को अस्थमा का खतरा 35 प्रतिशत ज्यादा बना रहता है, और जीन बच्चों के पिता दिन में 20 सिगरेट से कम पीते है उनमें इसका खतरा 25 प्रतिशत तक दिखाई देता हैं | 


इस रिसर्च का सीधा-सीधा मतलब है कि परिवार में अभिभावकों के सिगरेट पीने का प्रभाव उनके होने वाले बच्चों पर भी पड़ता है, और शोध का कहना है कि जीन बच्चों के पिता सिगरेट नहीं पीते है उनको 22.7 फीसदी अस्थमा होने की संभावना बनी रहती हैं | इसका मतलब सिगरेट पीने वाले माता-पिता के बच्चों को सबसे ज्यादा 35 फीसदी अस्थमा होने की संभावना रहती हैं | 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर