Category Archives:  LifeStyle

अमेरिका में हर साल आतंकवाद से ज्यादा इस बीमारी से होती है मौतें, हर साल 26 लाख से ज्यादा...

Jun 13 2019

Posted By:  AMIT

हाल ही में जारी की गई एक नई रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में हर साल 25 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है और यहां हर चौथे इंसान की मौत का कारण ह्र्दय रोग हैं | साल 2016 में जुटाई गई आकड़ो की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां कुल मौतों में से 30.2 फीसदी तो सिर्फ हार्ट अटैक और अन्य ह्र्दय संबन्धित बीमारियों से हो जाती हैं | वहीं दूसरी और 29.5 लोग कैंसर से अपनी जान गवा बैठते है इन आकड़ो पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है और ये आकड़े कुछ और ही बया कर रहे हैं | 


न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट 
न्यूयॉर्क टाइम्स ने साल 2016 में अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतों के लिए आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराया था और यहां हर साल 35.6 प्रतिशत लोग आतंकवाद की भेट चढ़ जाते हैं | लेकिन दूसरी और 22.8 फीसदी लोगों की मृत्यु का कारण नरहत्या को ठहराया था और कुल मौतों में खुदकुशी करने वाले 10.6 प्रतिशत लोगों की मौत होती हैं | 


द गार्जियन की रिपोर्ट
इस रिपोर्ट की माने तो यहां आतंकवाद के कारण 33.3 फीसदी लोग अपनी जान गवा देते है और 23.3 प्रतिशत लोगों की हत्या की जाती हैं | वहीं इंफ्लूएंजा (2.3%), डायबिटीज (2.3%) सदमा (5%), सांस की बीमारी (1.5%) और सड़क हादसे (2.8%) और कैंसर की वजह से 12.7 फीसदी लोगों की मौत होती हैं | 


सबसे ज्यादा गूगल सर्च होने वाले विषय 
एक नए शोध के मुताबिक अमेरिका में इसी वर्ष (2016) सबसे ज्यादा गूगल सर्च कैंसर (37%), पर किया गया जबकि आतंकवाद के मुद्दे पर सिर्फ 7.2% लोग ही सर्च करते हैं | लेकिन निमोनिया और इंफ्लूएंजा (5.2%), किडनी डिसीज (1.1%), ड्रग ओवरडोज (1.3%). डायबिटीज (8.9%) और सड़क हादसों को लेकर 10.7 प्रतिशत लोग सर्च करते हैं | 


मौत की असली वजह 
ये रिपोर्ट्स साल 2016 की है इनके मुताबिक यहां हर साल सड़क हादसे (7.6%), सांस की बीमारी (7.4%), अल्जाइमर (5.6%), सदमा (4.9%), डायबिटीज (3.8%), ड्रग ओवरडोज (2.8%), और वहीं सबसे ज्यादा मौतें (30.2%) हृदय रोगों की वजह से हुईं हैं | जबकि कैंसर से  29.5 प्रतिशत लोगों की मौत हुई हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर