Category Archives:  Spiritual

डर की वजह से इस देवी की कभी पूजा नहीं करती सुहागन महिलाएं, मंदिर के बाहर से...

Jun 14 2019

Posted By:  AMIT

विवाहित महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए हमेसा व्रत, त्यौहार रखती है देवी-देवताओं की नियमित रूप से पूजा-पाठ करती हैं | शास्त्रों के अनुसार विवाहित महिलाएं सबसे ज्यादा मां पार्वती के रूपों की पूजा करती है, जिनमें काली, दुर्गा और गौरी वह आदिशक्ति शामिल हैं | लेकिन सुहागन महिलाएं देवी पार्वती के एक ऐसे रूप की पूजा करने से घबराती है, जिसकी पूजा भूलकर भी नहीं करनी चाहिए | जानिए कौनसा रूप- 


शास्त्रों में भी इस रूप का जिक्र किया गया है बताया जाता है कि विवाहित महिलाएं देवी पार्वती के एक रूप जिनमें वे विधवा रूप धारण किये दिखाई देती हैं | इसलिए सुहागन महिलाएं इस डर से उनकी पूजा नहीं करती क्योंकि उन्हें इस बात डर लगा रहता है कि कही इस रूप की पूजा करने की वजह से वे विधवा न हो जाये | पुराणों के मुताबिक देवी पार्वती के इस रूप को धूमावती के नाम से भी जाना जाता है और वहीं ज्येष्ठ महीने की अंतिम तिथि पर इनका अवतरण माना जाता हैं | 


देवी पार्वती विधवा-कथा 
माना जाता है कि मां पार्वती के विधवा स्वरूप या घूमावती माता की कथा बहुत ही रहस्य और रोमांचित करने वाली है, कथा के अनुसार एक बार देवी पार्वती को बहुत तेज भूख लगती हैं | भूख से व्याकुल मां पार्वती भगवान शिवशंकर से कुछ खाना लाने के लिए कहती है, तब भगवान भोलेनाथ उन्हें भूख को कुछ देर और सहन करने के लिए कहा और भोजन की तलाश में निकल पड़ते हैं | जब काफी देर के बाद भी भगवान शिव खाने का प्रबंध नहीं कर पाए, इस वजह से देवी पार्वती की भूख बढ़ती ही जा रही थी वे अपनी भूख को काबू में ना रखते हुए भगवान शिव को खा जाती हैं | 


इसके आगे बताते हुए कहते है कि माता पार्वती शिव भगवान को निगल लेती है, इसके बाद उनका स्वरूप एक विधवा जैसा हो जाता हैं | इसके अलावा शिव के गले में मौजूद विष के असर से देवी पार्वती का पूरा शरीर धुंए जैसा हो जाता है और उनकी पूरी काया शृंगार विहीन हो जाती हैं | तब भगवान शिव ने अपनी शक्ति से मां पार्वती को कहते है कि आपने मुझे निगलने के कारण अब आप विधवा हो गई है, इसलिए अब आपका एक नाम घूमावती भी होगा | मंदिर के पुजारियों का भी मानना है कि मां का यह रूप काफी डरावना है, मां के इस विधवा रूप कि वजह से महिलाएं इस माता की पूजा नहीं करती और इनका दूर से ही दर्शन करके चली जाती हैं | 
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर