ज्योतिष के अनुसार काले घोड़े के पैरों पर शनि का विशेष प्रभाव माना गया है | इसलिए काले घोड़े के दाहिने पाँव की नाल को बहुत शुभ माना जाता है | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मुख्यद्वार पर काले घोड़े की नाल लगाने से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती और बरकत बनी रहती है | आइये जानते है कहा, कैसे और कौन सी नाल लगानी चाहिए |
वास्तु के अनुसार घर में घोड़े की नाल टांगना शुभ होता है | यदि घर का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में हो तो उसके ऊपर या लिविंग रूम के प्रवेश द्वार पर बाहर की तरफ घोड़े की नाल जरूर लगा देना चाहिए | ऐसा माना जाता है के शनि देव मेहनत करने वाले से खुश रहते है | इसी कारण जो घोड़ा ज्यादा दौड़ता है तो उसके पाँव में लगी नाल भी घिसती है | अब काला घोडा ( शनि) और उसकी घिसी हुई नाल से सुरक्षा एवं सकारात्मक ऊर्जा मिलती है |
वास्तुशास्त्री मानते हैं कि यदि घर का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में हो तो उसके ऊपर बाहर की तरफ घोड़े की नाल लगा देना चाहिए | घर के मुख्यद्वार पर काले घोड़े की नाल लगाने से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती और बरकत बनी रहती है |
ज्योतिष के अनुसार, काले घोड़े के पैरों पर शनि का विशेष प्रभाव होता है | नाल लोहे की बनी होती है, लोहा शनि की धातु है और काला रंग शनि का प्रिय रंग है | घोड़े की नाल के होने से शनि का प्रकोप समाप्त हो जाता है |
मान्यता है कि काले घोड़े की नाल को अगर काले कपड़े में लपेटकर अनाज में रख दिया जाए तो कभी अनाज की कमी नहीं रहती है | अनाज की कमी को दूर करने के लिए आप इस नाल को घर में स्थापित कर सकते है, ऐसा करने से घर में सम्पूर्णता और खुशहाली बनी रहेगी |
यह भी कहते हैं कि काले घोड़े की नाल को किसी काले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख देने से धन में वृद्धि होती रहती है | यदि किसी को सौभाग्यवश दौड़ते हुए घोड़े के पैर के छिटक कर निकल पड़ी नाल मिल जाए और वह उसका सही उपयोग करे, तो उसे भाग्यशाली माना जाता है |
मान्यता है कि घोड़े की नाल को घर में स्थापित करने से जादू-टोने, नकारात्मक ऊर्जा व बुरी नजर से मुक्ति मिलती है | जो लोग भूत प्रेत और आत्माओं में विश्वास रखते है तो वे लोग नाल का कड़ा बनवाकर उसे धारण करें और प्रेत आत्माओं के प्रभाव से मुक्ति पाएं |
कहते हैं कि यदि किसी को दौड़ते हुए घोड़े के पैर के छिटक कर निकल पड़ी नाल मिल जाए और उसे दुकान के बाहर टांगने से बिक्री बढ़ जाती है |