Category Archives:  Spiritual

तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी ना रखें ये 5 चीजें, घर में आर्थिक तंगी के साथ आएगी दरिद्रता..

Jul 05 2019

Posted By:  AMIT

हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है, इसलिए हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों के घर में तुलसी का पौधा होता हैं | ऐसी मान्यता हैं कि यदि तुलसी के पौधे को घर के आँगन में लगाया जाए तो उस घर में नकारात्मक शक्तिया कोसों दूर रहती है और इसलिए उस घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं | जिससे उस घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती हैं | लेकिन यदि गलती से तुलसी के पौधे के पास कुछ चीजें रख देते है तो यह आपके लिए समस्याएँ खड़ी कर सकता हैं | तो आइए हम आपको बताते है कि तुलसी के पौधे के पास किन चीजों को भूल कर भी नहीं रखना चाहिए |


तुलसी के पास न हो ऐसा 
तुलसी के पौधे वाली जगह को हमेशा साफ-सुथरा रखे क्योंकि यदि आप साफ-सफाई नहीं रखते है तो आपके घर में हमेशा अशांति का माहौल बना रहता है और अशांति की वजह से आपको आर्थिक समस्या उत्पन्न हो सकती हैं | इसलिए तुलसी के पौधे और उसके आस-पास की जगह को साफ रखे |

तुलसी के पौधे के पास न रखे यह वस्तु
तुलसी की पुजा प्रतिदिन करे क्योंकि तुलसी का पुजा करना शुभ माना जाता है और पौधे की साफ-सफाई का ध्यान रखे | 
तुलसी के पौधे के पास भूल कर भी जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए | क्योंकि ऐसा करने से घर में देवी माँ लक्ष्मी का वास नहीं होता हैं | याद रखे तुलसी का पौधा जिस गमले में लगाए, उसमें कोई दूसरा पौधा नहीं लगाना चाहिए | इससे तुलसी का विकास समुचित नहीं हो पाता है और वह सूखने लग जाती है | जल में दूध मिलाकर तुलसी को जल देने से तुलसी स्वस्थ और हरी-भरी रहती है | 



रात में ना डाले जल 
कई बार देखा जाता है कि शाम के समय कुछ लोग तुलसी के पास दीपक जलाते वक्त जल भी चढ़ाते है | शास्त्रों के अनुसार शाम को तुलसी को जल अर्पित करना अच्छा नहीं माना जाता है | इसलिए तुलसी में सुबह स्नान के बाद ही पानी डालें, और वहीं तुलसी के पास भरा हुआ जल का पात्र भी नहीं रखना चाहिए | तुलसी को दीप दिखाते है तो हर दिन दीप को बुझ जाने के बाद वहां से हटा लें, क्योंकि जला हुआ दीप तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए | 

खुले बाल खोलकर ना जाये तुलसी के पास 
अक्सर हम देखते है कि महिलाएं स्नान करके खुले बालों में ही जल अर्पित कर देती है जो कि सरासर गलत है | क्योंकि तुलसी को भगवान विष्णु ने सदा-सुहागन रहने का वरदान दिया था और इसके लिए उन्हें अपने सिर पर स्थान प्रदान किया था | इसलिए सौभाग्य वृद्धि के लिए बालों को बांधकर और मांग में सिंदूर लगाकर तुलसी को जल चढ़ाना चाहिए | खुले बाल होने पर तुलसी के पौधे पर बाल गिरने या भीगे बालों से पानी टपके की आशंका बनी रहती है जिसे शुभ नहीं माना जाता है |  

गीले कपड़े का रखे ध्यान 
यदि आपने अपने घर के आँगन में तुलसी का पौधा लगाया हैं | तो भूल कर भी उस जगह गीला कपड़ा ना रखे क्योंकि यदि आप तुलसी के पौधे के पास गीला कपड़ा रखते हैं | तो आपके घर में मौजूद सकारात्मक ऊर्जा कम होने लगती हैं और तुलसी माँ आपसे नाराज हो जाती हैं | इसलिए गीले कपड़े को तुलसी के पौधे से दूर ही रखे |

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर