वर्तमान समय में लोग भावनात्मक शब्द को भूलकर केवल स्वार्थत्मक शब्द को अपनाने लगे है | हम सोचते है की जब भी कोई कपल डेटिंग पर जाता है तो कपल के अंदर अपने फ्यूचर रीलेशनशिप को लेकर गंभीरता रहती है | लेकिन हाल में ही एक शोध के जरिये यह बात सामने आईं कि कई लड़कियां ऐसी होती हैं जो कि लंबे रिश्ते निभाने के लिए नहीं बल्कि मुफ्त का खाना खाने के लिए निभाती है |
शोध के मुताबिक एक ऑनलाइन अध्ययन में 23 से 33 फीसदी लड़कियों ने ये बात स्वीकार की है की वे 'फूडी कॉल' में शामिल है | कैलिफोर्निया स्थित अजुसा पैसिफिक यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-मेरेड के शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लड़कियों ने व्यक्तित्व लक्षणों (साइकोपैथी, मैकियावेलिज्म, नार्सिसिज्म) के 'डार्क ट्रायड' पर उच्च स्कोर किया, वे एक 'फूडी कॉल' की सूची में शामिल हैं |
शोध के अध्यन में ये बात सामने आयी है की चार में से एक लड़की रोमांस और लंबे रिश्ते के इरादे से नहीं बल्कि मुफ्त का खाना खाने के इरादे से डेट पर जाती हैं इस प्रकार के नए फिनोमिना को 'फूडी कॉल' कहा जाता है | एजुसा पैसिफिक यूनिवर्सिटी के ब्रायन कॉलिसन ने एक लेख सोशल साइकोलॉजिकल एंड पर्सनैलिटी साइंस नामक पत्रिका में लिखा। जिसमें उन्होंने बताया की, 'कई डार्क लक्षणों को रोमांटिक संबंधों में भ्रामक और शोषणकारी व्यवहार से जोड़ा गया है जिनमें वन नाइट स्टैंड, झूठे संभोग सुख का अनुभव कराना या अनचाही यौन तस्वीरें भेजना शामिल है |
इस शोध अध्ययन में 820 लड़कियों को शामिल किया गया. उनसे कुछ व्यक्तिगत सवाल पूछे गए उनके 'फूड कॉल' पैमाने को मापा गया | लगभग 33 फीसदी लड़कियों ने इस बात को स्वीकार किया कि वह 'फूड कॉल' में शामिल हैं | और वो केवल डेट पर अच्छा खाना खाने जाती है |