हमारे आसपास बहुत प्रकार के व्यक्ति रहते है हमारे सगे सम्बन्धी हो, हमारे दोस्त दोस्त, सबकी अलग अलग लाइफ होती है कोई ख़ुशी रहता है तो कोई दुखी | कोई धनवान होता है तो कोई गरीब | कोई बहुत जल्दी सफलता प्राप्त कर लेता है तो कोई व्यक्ति कड़ी मेहनत करने पर भी सफल नहीं हो पाता इन सब कारणों के पीछे व्यक्ति की किस्मत होती है जिन व्यक्तियों की किस्मत अच्छी होती है वो सफलता जल्दी प्राप्त कर लेते है और जिनकी किस्मत अच्छी नहीं होती है वो असफल हो जाते है या बहुत देर से सफलता मिलती है बहुत ज्यादा कठिन परिश्रम करने पर | समुद्रशास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर की बनावट भी उनकी किस्मत की पहचान होती है |
आज हम बात करने जा रहे है उन व्यक्तियों के बारे मैं इनके दांतो के बीच मैं खाली जगह होती है | कैसी होती होती है इन व्यक्तियों की किस्मत आईये जानते है |
ऐसे व्यक्ति जिनके दांतो के बीच मैं खाली जगह होती है वो व्यक्ति किस्मत के धनी कहे जाते है और वो बहुत ही सरल स्वभाव के होते है | ऐसे व्यक्ति हमेशा खुशमिजाज स्वभाव के होते है | उनके साथ कोई भी व्यक्ति कभी भी बोर नहीं हो सकता है वो समेशा हंसी मजाक करते रहते है | ऐसे व्यक्ति बहुत ही तेज दिमाग के होते है | ऐसे व्यक्ति हर फील्ड मैं सफलता प्राप्त कर लेते है अगर ये ठान ले तो |
ज्यादातर ऐसे व्यक्ति हमेशा ही धनवान परिवार मैं जन्म लेते है | ऐसे व्यक्ति हमेशा ही दूसरो के जज्बातो की कदर करने बाले होते है ये किसी को भी धोका नहीं देते है | ऐसे व्यक्तियों को जीवन साथी बहुत ही सुन्दर मिलता है और ये हमेशा ही खुश रहना पसंद करते है | ऐसे व्यक्ति जिनके दांतो के बीच मैं खाली जगह होती है वो व्यक्ति बहुत ही जिज्ञासु होते है उनमें हर चीज को जानने की इच्छा बहुत ज्यादा होती है | अगर ये व्यक्ति कोई भी बिज़नेस स्टार्ट करते है तो उसमे बहुत जल्दी सफलता प्राप्त कर लेते है और धन दौलत इनके आस पास बनी रहती है और ये व्यक्ति बहुत कम ही दुखी रहते है |