घर का मुख्य द्वार घर का बहुत ही अहम हिस्सा होता है, वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार को लेकर बहुत सावधानी बरती जाती है क्योंकि घर का मुख्य द्वार ही घर में सब प्रकार की शक्तियों, ऊर्जा आदि का आगम और निर्गमन मार्ग होता है, इसलिए घर के मुख्य द्वार को हमेशा स्वच्छ और पवित्र रखना चाहिए, मुख्य द्वार के पवित्र रखने से घर में धन धान्य की कमी पूरी होती है और साथ ही इसके पवित्र रखने से कई प्रकार की परेशानियों से बचा जा सकता है | आज हम ऐसे कुछ उपायों के बारे में बताएंगे जिनके करने से मुख्य द्वार की पवित्रता बनी रहेगी और साथ ही घर में समृद्धि भी आएगी |
रात को सोने से पहले एक ताम्बे के पात्र में पानी भरकर घर के ईशान कोण में रख दे और जब सवेरे घर का मुख्य द्वार खोले तो सबसे पहले वह पानी वहां छिड़क दे ऐसा करने से रात को दरवाजे के बाहर एकत्र हुई नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है |
घर के दरवाजे पर डोर बेल लगवाते समय इस बात का ध्यान रखे की डोर बेल दांयी तरफ ही लगी हो और इसके अलावा दरवाजे के अंदर की तरफ एक माँ लक्ष्मी की तस्वीर अवश्य लगाए, और इस बात का ध्यान रहे की घर का मुख्या द्वार अंदर की ही खुले |
घर में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले घर के मुख्य द्वार पर और साथ ही अन्य दरवाजो पर भी आम के पत्तो की बंदनवार लगाए आम के पत्तो के साथ अशोक के या पीपल के पत्तो की बंदनवार भी लगा सकते है |
वास्तुशास्त्र में घर के मुख्य द्वार का दक्षिण दिशा में होना अशुभ माना गया है ऐसे में यदि आपका घर का मुख्या द्वार दक्षिण दिशा में बना हुआ है तो घर के मुख्य द्वार पर निम्बू मिर्ची या सात कौड़िया जरूर लगाए ये द्वार की शुभता में वृद्धि करता है |
घर के बाहर मौजूद नकारात्मक शक्तियों को घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए द्वार के दोनों तरफ तुलसी का पौधा लगाए और इसके साथ ही मुख्या द्वार के दोनों तरफ दीवारों पर कुमकुम से एक ॐ और स्वास्तिक अवश्य बनाये ये नकारात्मक शक्तियों से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है |
घर के मुख्या द्वार पर स्वच्छ जल का एक कलश अवश्य रखे और इसके साथ ही द्वार के दोनों तरफ दीपक अवश्य जलाये ये घर में समृद्धि लाता है और नकारात्मकता दूर करता है |
आपने कई लोगों को घर के मुख्या द्वार पर घोड़े की नाल लगाते देखा होगा, घोड़े की नाल को लगाने का शुभ दिन शनिवार है, इसके लिए घोड़े की नाल को शुक्रवार के दिन सरसो के तेल में भिगोकर रख दे और फिर अगले दिन शनिवार को इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर लगा दे |