साल के सबसे सूंदर माह सावन को शुरू हुए कुछ दिन ही बीते है, सावन चारो और खुशियाँ बिखेर देता है, हर और हरियाली ही हरियाली नज़र आती है, और इस माह में शिव भक्तो को कांवड़ ले जाते देखा जा सकता है, भगवान शिव के इस माह में सच्चे मन से मांगी गयी हर दुआ ज़रूर पूरी होती है, इस माह में राशियों में कई उलट फेर होता है,कुछ राशियों पर शिव की कृपा बनी रहती है तो कुछ की किस्मत बदलने वाली होती है, लेकिन इसके साथ ही इस वर्ष के सावन में एक राशि ऐसी है जिस पर भगवान शिव की कृपा दृष्टी नहीं पड़ने वाली है, ऐसा प्रतीत होता है शिव जी इस राशि से नाराज है , आइये पहले उन राशियों के बारे में जान लेते है जिन पर शिव जी की असीम कृपा रहेगी |सिंह राशि
सिंह राशि वाले लोगों के लिए ये माह सफलता लेकर आया है, इस माह में उनको अपने करियर में सफलता मिलने वाली है और नौकरीपेशा लोगो को प्रमोशन की संभावना है, और जो व्यक्ति न्य व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे है उनके लिए ये माह सबसे शुभ रहेगा, और घर पर मेहमानो का आना जाना लगा रहेगा साथ ही शुभ समाचार मिलने के संकेत है |
मीन राशि
मीन राशि वाले जातको के लिए ये माह बदलाव लेकर आया है, इस माह में उनके व्यवसाय व पेशे में कई प्रकार के बदलाव होंगे, ये बदलाव चिंता का विषय नहीं है क्योंकि ये सकारात्मक बदलाव होंगे | नया व्यवसाय शुरू करने का ये उत्तम समय है और साथ ही प्रेम सम्बन्धो में सुधर होगा और साथी के साथ रिश्तो में मज़बूती आएगी |
वृषभ राशि
इस राशि के जातको के लिए इस माह में खुशखबरी ही खुशखबरी है, इस राशि के जातको को इस माह में कई सफलताएं प्राप्त होगी और पुराने समय से चला आ रहा जमीनी विवाद भी इस माह में सुलझने जा रहा है और नौकरी व व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी और अपने प्रेम संबंधो में भी सुधार होगा और नया घर खरीदने की संभावना है इस के साथ ही मित्रो और परिवारजनों का हर क्षेत्र में सहयोग मिलने की पूरी संभावना है, विवादों से दूर रहने का भरपूर प्रयास करे ये कठिनाइयों में डाल सकता है |
महादेव है नाराज इस राशि से
तुला राशि
तुला राशि वालो के लिए ये माह भरी कठिनाइयाँ लेकर आया है, सावन माह में तुला राशि से भगवान शिव इस माह में खासे नाराज है, इस राशि के जातको को इस माह में शिवजी की नाराज़गी का सामना करना पड़ेगा जो की उनके लिए बुरा समय लेकर आया है | इस राशि के जातक सावन माह में अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखे, अपने व्यवसाय में उन्हें हानि हो सकती है और जो लोग नौकरी करते है वे अपने कार्यस्थल पर सावधानी बनाये रखे सबसे मधुर संबंध बनाये रखे, थोड़ी सी असावधानी से उन्हें अपनी नौकरी को त्यागना पड़ सकता है | घर में बुजुर्गो की सेहत में बदलाव के कारण चिंता बढ़ सकती है और साथ ही धन की फिजूलखर्ची में वृद्धि होगी, और पारिवारिक संबंधो में नुकसान झेलना पड़ सकता है |