मनुष्य को पेट भरने के लिए कई प्रकार की चीजों की आवश्यकता पड़ती है, इस संसार में हर कोई एक समय की रोटी कमाने के लिए ही कर्म करता है, हिन्दू धर्म में रोटी को अन्न देवता कहा गया है इसीलिए कभी भी रोटी का, अन्न का अपमान नहीं करना चाहिए, कई बार झूठा खाना बच जाने पर हम खाना फेंक देते है ऐसा करना सही नहीं है, रोटी को फेकना उसका अपमान करना है, आपके द्वारा फेंकी गयी रोटी से किसी का पेट भी भर सकता है, इसीलिए रोटी को कभी भी न फेंके | हमारे हिन्दू धर्म में ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है जिनसे कई प्रकार की परेशानियो से निजात पायी जा सकती है उन्ही उपायों में से रोटी को लेकर भी कई उपाय बताये गए है, जिनमे से कुछ इस प्रकार है |घर में सुख शांति बनाये रखने
घर में बनने वाली रोटी का उपयोग घर में सुख शांति के लिए भी किया जा सकता है, एक रोटी आपके जीवन में चल रही दुर्दशा को मिटा सकती है, घर में होने वाली नित कलह कलेश को मिटा सकती है, इसके लिए सिर्फ सुबह बनने वाली रोटी में से पहली रोटी गाय को खिला दे और शाम को बनने वाली रोटी में से आखिरी रोटी कुत्ते को खिला दे. ये एक छोटा सा उपाय आपके घर में सुख शांति ला देगा |
राहु केतु को करे शांत
यदि आपके कुंडली में राहु केतु दखल दे रहे है उनकी वजहसे आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे कठिनाइयां पैदा हो रही है, ऐसे में राहु केतु को शांत करने का सरल उपाय यह है की रात को बचने वाली अंतिम रोटी पर सरसो का तेल लगा दे और ये रोटी काले कुत्ते को खिला दे, ऐसा करने से राहु केतु की स्थिति में सुधार आता है |
पितृदोष हटाने में मदद
कई लोग पितृदोष से बचने के लिए कई प्रकार के उपाय करते है इनमे से एक उपाय रोटी का है, इस उपाय के अनुसार अमावस्या के दिन बनने वाली खीर को रोटी में लपेटकर कौओ को खिलानी चाहिए ऐसा करने से पितृदोष को हटाने में मदद मिलती है |
बिगड़े काम बनाये
कई बार ऐसा होता है की जो काम हम करना चाहते है या करने जा रहे होते है वह काम होते होते रह जाता है हर बार उस काम में कोई न कोई अड़चन आ ही जाती है ऐसे में रोज एक रोटी में चीनी मिलाकर चींटियों को खिलाये ऐसा करने से बिगड़े काम बनते है और साथ ही जीवन में सफलता मिलती है |
बच्चों की नज़र से सुरक्षा
कई बार बच्चों को नज़र लग जाती है जिससे वो खाना कम कर देते है या भोजन करना बंद कर देते है ऐसे में इससे बचने के लिए एक रोटी में गुड डाल कर उस रोटी को बच्चे के सर पर से 11 या 21 बार वार ले और फिर उस रोटी को कुत्ते को खिला दे | ऐसा करने से बच्चे की नज़र उतरने में मदद मिलेगी और बच्चा पहले की तरह ही हंसने खेलने लगेगा |