वास्तुशास्त्र और ज्येतिषशास्त्र के अनुसार अगर व्यक्ति छोटी छोटी बातो का खयाल रखता है तो उस व्यक्ति के जीवन मैं हमेशा खुशियाँ बनी रहेगी और वह व्यक्ति हमेशा तरक्की की रह पर आगे बढ़ता चला जायेगा | वास्तुशास्त्र और ज्येतिषशास्त्र मैं कुछ ऐसे छोटे छोटे काम बताये गए है यदि हम इन कामो का ध्यान रखेंगे तो जीवन मैं कभी दुखी नहीं होंगे | और हमारे सारे काम बनते चले जायेंगे | तो कोनसे है ये काम आईये जानते है इनके बारे मैं |
1 . यदि आपकी आर्थिक दशा ठीक नहीं है और आप कर्ज मैं डूबे हुए है और रोजाना इसके बारे मैं सोच सोच के परेशान हो रहे है तो आप ऐसा करे | आप रोजाना सोने से पहले पानी की बाल्टी को अच्छे से साफ़ करके भर ले फिर रसोईघर मैं रखे ऐसा करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिल सकती है |
2 . आप कभी भी भूल कर अपने घर के दरवाजे के पास डस्टबीन ना रखे | ऐसा करने से आपके घर मैं नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है जो की घर मैं झगड़े का माहौल पैदा करती है और घर से खुशियों को दूर करती है |
3 . सूर्यास्त के समय अगर आपसे कोई भी व्यक्ति दूध, दही और प्याज मांगने आये तो आप भूलकर भी इन वस्तुओं को उस व्यक्ति को कभी भी न दे | चाहे वो व्यक्ति आपका कितना ही घनिष्ठ क्यू ना हो क्योंकि ऐसा माना जाता है इन वस्तुओं को देने से घर की लक्ष्मी नाराज हो जाती है और जब लक्ष्मी नाराज हो जाएँगी तो वो आपके घर से चली जाएँगी | इसलिए भूलकर भी इन वस्तुओं को कभी भी किसी व्यक्ति को सूर्यास्त के समय नहीं देना चाहिए |
4 . ज्यादातर लोग फलो को खा कर उनके छिलको को घर के कूड़ेदान मैं ही डाल देते है ऐसा करने से आपके घर मैं दरिद्रता आ सकती है | आप फल के उन छिलको को किसी जानवर को खिला दे ऐसा करने से आप इस समस्या से समाधान पा सकते है |
5 . महीने के किसी भी शुक्रवार के दिन आप खीर बनाये और अपने परिवार के साथ बैठ कर खाये ऐसा करने से आपके घर मैं माँ लक्ष्मी का प्रवेश होगा और आपके परिवार मैं खुशियों की बरसात होगी |